
घटनास्थल पर मौजूद लोग।
कटनी. थाना क्षेत्र उमरियापान के ग्राम बरौदा में नदी में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। घटना मंगलवार की है। जानकारी के मुताबिक बरौदा निवासी अनिल राजभर का 9 साल का बेटा अंश राजभर मोहल्ले के दोस्तों के साथ बेलकुंड नदी के बरौदा डैम पर नहाने गया था। इस दौरान वह नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर साथियों को लगा कि वह नहाकर घर चला गया। तो वे भी घर आ गए। उसके घर जाकर दोस्तों ने बताया कि अंश डैम में कपड़े छोड़कर घर आ गया है। परिजनों ने अंश की तलाश की लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। परिजन तलाश करते डैम तक पहुंच गए। नदी के पास पहुंचते ही वह उतराता मिला। बाहर निकालकर देखा तो उसकी सांसे थम चुकी थी। कोटवार गंगाराम दाहिया ने घटना की जानकारी उमरियापान पुलिस दी। सूचना मिलनेे ही क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, उमरियापान पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराया और परिजनों के सुपुर्द किया। प्रकरण दर्जकर मामले को जांच में लिया।
Published on:
09 Jun 2020 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
