8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों के साथ नहाने गए नाबालिग की नदी में डूबने से मौत

-उमरियापान के ग्राम बरौदा की घटना, विधायक भी पहुंचे घटनास्थल पर

less than 1 minute read
Google source verification
death

घटनास्थल पर मौजूद लोग।

कटनी. थाना क्षेत्र उमरियापान के ग्राम बरौदा में नदी में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। घटना मंगलवार की है। जानकारी के मुताबिक बरौदा निवासी अनिल राजभर का 9 साल का बेटा अंश राजभर मोहल्ले के दोस्तों के साथ बेलकुंड नदी के बरौदा डैम पर नहाने गया था। इस दौरान वह नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर साथियों को लगा कि वह नहाकर घर चला गया। तो वे भी घर आ गए। उसके घर जाकर दोस्तों ने बताया कि अंश डैम में कपड़े छोड़कर घर आ गया है। परिजनों ने अंश की तलाश की लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। परिजन तलाश करते डैम तक पहुंच गए। नदी के पास पहुंचते ही वह उतराता मिला। बाहर निकालकर देखा तो उसकी सांसे थम चुकी थी। कोटवार गंगाराम दाहिया ने घटना की जानकारी उमरियापान पुलिस दी। सूचना मिलनेे ही क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, उमरियापान पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराया और परिजनों के सुपुर्द किया। प्रकरण दर्जकर मामले को जांच में लिया।