8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा-रेडक्रास सोसायटी व डिस्ट्रिक माइनिंग फंड से रैबीज इंजेक्शन का करें इंतजाम

-नहीं तो दे जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी शहर उपलब्ध कराएगी 21000 रुपये की राशि, खरीदे इंजेक्शन

less than 1 minute read
Google source verification
 District Mining Fund

District Mining Fund

कटनी. जिले में पिछले चार माह से खत्म चल रहे रैबीज इंजेक्शन के स्टाक का मामला गर्मा गया है। मंगलवार को जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन की व्यवस्था कराने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी व डिस्ट्रिक माइनिंग फंड से रैबीज इंजेक्शन की खरीदी करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसमें कोई समस्या आती है तो 21 हजार रुपया जिला शहर कांग्रेस कमेटी उपलब्ध कराएगी। इससे अस्पताल में इंजेक्शन की व्यवस्था की जाए। जिससे किसी गरीब मां की गोद सूनी न हो।
इधर बहुजन समाज पार्टी एसडीएम को सौंपेगी ज्ञापन
रैबीज इंजेक्शन की तत्काल व्यवस्था को लेकर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी कटनी एसडीएम को राज्यपाल लालजी टंडन के नाम का ज्ञापन सौंपेगी। बसपा नेता गुड्डू सोनी ने बताया कि 10 जून को बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित समस्त पार्टी के समस्त नेता सुबह 11 बजे फारेस्टर खेल मैदान में एकत्र होंगे और कटनी एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन का स्टाक खत्म चल रहा है। अस्पताल में इंजेक्शन नहीं होने की वजह से प्रेम नगर निवासी एक महिला के साढ़े पांच साल के बेटे की मौत हो गई। जिसको पत्रिका ने एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं होने से बुझ गया चिराग शीर्षक से 9 जून को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिसके बाद मामला लोगों के संज्ञान में आया।