मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने कहा था थोड़े से राजस्व लालच और माफिया का दबाव नहीं होने देती शराबबंदी.
कटनी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में कहा कि हम मध्यप्रदेश में नशामुक्त प्रदेश बने इसके लिए प्रयास करना चाहते हैं यह केवल दारूबंदी से नहीं होगा। पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी। कहीं से भी इधर से और उधर से ले आते हैं। इसलिए हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे ताकि लोग पीना छोड़ें और अपने प्रदेश को हम अच्छा प्रदेश बनाएं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान को पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती द्वारा प्रदेश में शराबबंदी को लेकर तीखे तेवर से जोड़कर देखा जा रहा है। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया में लिखा था कि थोड़े से राजस्व लालच और माफिया के दबाव शराबबंदी नहीं होने देता है।
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशामुक्ति अभियान की शुरूआत भी कटनी से की। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को हाथ उठवाकर संकल्प दिलवाया। सीएम ने कहा नशामुक्ति प्रदेश का मतलब है कि पहले मैं नहीं पीउंगा। इसके साथ सीएम ने दोनो हाथ उपर उठवाकर मौजूद लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया।
सीएम शिवराज बोले- सरकारी पैसा चटनी आचार की तरह कुछ इधर चला गया कुछ उधर, यह नहीं होगा-
इससे पहले कटनी स्थित अरिंदम होटल में नगरीय निकायों की पंचवर्षीय कार्ययोजना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमे फिर से विकास का महायज्ञ प्रारंभ करना है। आगामी पांच साल का रोड मैप तैयार कर आगे बढऩा है। इसके लिए पैसे आड़े नहीं आएगा। जहां चाह है वहां राह। विकास की राह को हम आसान बनाएंगे। मंजिल भी मिलेगी। यह बात जरूर है कि विकास व्यवहारिक हो। सुनियोजित विकास चाहिए, अनियोजित विकास नहीं। चटनी आचार की तरह पैसा कुछ इधर चला गया कुछ उधर, यह नहीं होगा।
सीएम ने कहा कि कटनी नगर निगम के साथ ही तीनों नगर निकाय के लिए पांच साल का रोड मैप तैयार कर काम करना है। जो तय किया है उस पर गंभीरता से काम करना है। समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि कटनी में 704 करोड़ रूपये की पंचवर्षीय कार्ययोजना लागू की जाएगी। इसमें सीवरेज प्लांट, पेयजल, पार्किंग, रोजगार व अन्य कार्य शामिल हैं।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री झिंझरी स्थित राजेंद्र श्रीवास के घर पहुंचे। वहां राजेंद्र के परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन किया। कुशलक्षेम पूंछा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व स्थानीय सांसद वीडी शर्मा, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, शहर विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
भोजन के बाद सीएम ने झिंझरी स्थित मैदान में जनसभा को संबोंधित करते हुए कहा कि आगामी तीन साल में गांव के सभी घरों में नल से पानी पहुंचेगा। सीएम ने कहा केंद्र सरकार द्वारा लागू किए कृषि कानूनों से किसानों को लाभ होगा। 26 तारीख से गेहूं खरीदी प्रारंभ हो जाएगी।
झिंझरी में सभा को संबोंधित करने के बाद सीएम हेलीकाप्टर से विजयराघवगढ़ के अमेहटा पहुंचे। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हुए।