script358 लाख की लागत से बन रहे भवन निर्माण की गति धीमी | construction of the building at a cost of 358 lakhs is slow | Patrika News
कटनी

358 लाख की लागत से बन रहे भवन निर्माण की गति धीमी

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर लगा सही मॉनीटरिंग नहीं करने का आरोप.

कटनीFeb 24, 2020 / 01:33 pm

raghavendra chaturvedi

Honor of passed students in commerce examination in bhilwara

Honor of passed students in commerce examination in bhilwara

कटनी. कलेक्ट्रेट भवन के पीछे 358 लाख रुपये की लागत से बन रहे इवीएम वेयर हाउस की धीमी रफ्तार को लेकर जानकार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि भवन निर्माण की गति धीमी होने पर इंजीनियर को समय रहते गति बढ़ाने के लिए ठेकेदार को पत्र लिखना चाहिए। गति नहीं बढऩे पर जुर्माना व दूसरी कार्रवाई करनी चाहिए। यहां निर्माण की गति धीमी होने पर विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बतादें कि इवीएम वेयर हाउस में बीएलओ ट्रेनिंग सेन्टर, गार्ड रुम और कार्यालय भवन का प्रावधान किया गया है। 19 दिसंबर को निर्माणाधीन भवन का कलेक्टर एसबी सिंह ने निरीक्षण भी किया था। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय और पीआईयू के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कार्य में गति लाकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। भवन की ड्रॉईंग डिजाईन का अवलोकन किया तथा भवन के पीछे की ओर के खाली जगह में पेवर ब्लॉक लगाने और सामने की ओर सीसी रोड बनाने के निर्देश दिये थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो