अब भरौली में मिला पटाखा कारोबारी का एक और गोदाम, चौथे दिन स्टेट जीएसटी की चलती रही जांच
कटनी। माधवनगर में पटाखा कारोबारी खेमचंद पोपटानी व उनके पुत्र आकाश पोपटानी ने छह गोदामों में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया है। स्टेट जीएसटी टीम ने शनिवार को भी कारोबारी के गोदाम पर स्टॉक की जांच की। बताया गया है कि जांच लगभग पूरी हो चुकी है और लाखों का कर अपवंचन होना सामने आया है। हालांकि अधिकारी अभी कर अपवंचन का आंकलन कर रहे हैं। दूसरी ओर शुक्रवार शाम जांच के दौरान टीम को आकाश पोपटानी के एक और गोदाम की जानकारी मिली, जो ग्राम भरौली में स्थित था। टीम के यहां पहुंचने पर आकाश ने अधिकारियों को जांच के लिए गोदाम में प्रवेश करने से रोक दिया। आकाश काफी देर तक अफसरों से बहस करता रहा और टीम को वापस भेजने का प्रयास करता रहा। इस दौरान अफसरों ने गोदाम की जांच तो नहीं की लेकिन गोदाम को सीलबंद कर दिया। शनिवार सुबह मुक्तिधाम के पास दुकान पहुंची टीम ने पहले दुकान में सील की जांच की, इसके बाद टीम भरौली गोदाम पहुंची और दिनभर यहां भंडारित किए गए माल की जांच चलती रही।
6 गोदामों में करोड़ों का पटाखा
जानकारी के अनुसार पटाखा कारोबारी खेमचंद ने भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण अपने गोदामों में कर रखा है। माधवनगर में मुक्तिधाम के समीप दुकान के आसपास स्थित 5 गोदामों व भरौली स्थित गोदाम में करीब 1.50 करोड़ का पटाखा भंडारित होना पाया गया है।
जांच के तीसरे दिन खुला छठवें गोदाम का राज
जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर से चल रही जांच में पटाखा कारोबारी ने भरौली स्थित गोदाम को अफसरों की नजरों के सामने नहीं आने दिया और न ही यहां से संबंधित दस्तावेज दिए। जांच के दौरान अफसरों को जानकारी मिलने पर पटाखा कारोबारी सकपका गया और जांच प्रभावित करने की कोशिश की। अफसरों ने बताया कि गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण पाया गया है, जिसके बिल सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
कई जिलों में जाता है पोपटानी का पटाखा- जांच में यह सामने आया है कि खेमचंद पोपटानी व उनके पुत्र द्वारा कटनी सहित आसपास के कई जिलों में पटाखों का कारोबार किया जा रहा है। इनके द्वारा कटनी के ग्रामीण अंचलों सहित सतना, रीवा, मैहर, सीधी, सिहोरा, सिंगरौली, ब्यौहारी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर के व्यापारियों को माल भेजा जाता है।
माधवनगर में पटाखा कारोबारी खेमचंद पोपटानी व उनके पुत्र आकाश पोपटानी की छह गोदामों में जांच अंतिम चरण में है। बिल व पटाखों के स्टॉक का मिलान किया गया है। कर अपवंचन का आंकलन किया जा रहा है।
- चंद्रकुंवर सिंह, सहायक आयुक्त, राज्यकर