scriptइस शहर की बेटी का प्रदेश ने माना लोहा, राज्यस्तरीय कुश्ती में जीता पदक | katni girl neha kol won silver medal in state level wrestling | Patrika News
कटनी

इस शहर की बेटी का प्रदेश ने माना लोहा, राज्यस्तरीय कुश्ती में जीता पदक

-कटनी की बेटी ने जीता राज्यस्तरीय कुश्ती में रजत-कुश्ती संघ ने फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में कराई प्रतियोगिता-नीमच में आयोजित की गई थी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता-मध्य प्रदेश के 328 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

कटनीNov 23, 2021 / 04:23 pm

Faiz

News

इस शहर की बेटी का प्रदेश ने माना लोहा, राज्यस्तरीय कुश्ती में जीता पदक

कटनी. 9 नवंबर 2021 को हुई जिला स्तरीय जूनियर अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में एसीसी ट्रस्ट कैमोर से 11 बच्चो ने अलग -अलग वजन श्रेणी में हिस्सा लिया, जिसमें फ्री स्टाइल या ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता शामिल थी। ये प्रतियोगिता जिला कुश्ती संघ द्वारा फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित की गई, जिसमें 42 बच्चों ने भाग लिया। एसीसी डायरेक्टर प्लांट के.आर. रेड्डी के मार्गदर्शन में सी.एस.आर. द्रोणा परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षित खिलाड़ियों में से बालिका वर्ग में 33 कि.ग्रा. फ्री स्टाइल में नेहा कोल व बालक वर्ग में 38 कि.ग्रा. ग्रीको रोमन में सत्यम नामदेव, 75 कि.ग्रा. फ्री स्टाइल में आशीष मिश्रा और 85 कि.ग्रा. फ्री स्टाइल में सुधांशु सिंह रघुवंशी ने प्रतियोगिता जीतकर राजस्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।


राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के नीमच जिले में दिनांक 20 नवंबर 2021 से 22 नवंबर 2021 तक आयोजित की गई, जिसमे सभी वजन श्रेणी में कटनी जिले से 22 बच्चे जिनमे 14 बालक, 08 बालिकाओं ने जिला कोच चंदन चक्रवर्ती, टीम मैनेजर अनूप श्रीवास, धरम वंशकार, संतोषी के साथ कटनी जिले का प्रतिनिधित्व किया।


नीमच जिले में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी जिलों से 328 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कटनी जिले के खिलाड़ियों ने 6 मैडल अर्जित किए, जिनमें बालक वर्ग में 2 रजत, 1 कांस्य व बालिका वर्ग में 1 रजत और 2 कांस्य मैडल हासिल हुए। एसीसी सीएसआर द्रोणा परियोजना में नाद गुंजन कला परिषद के सहयोग से खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नेहा कोल ने राज्य में दूसरा स्थान बनाते हुए रजत पदक प्राप्त किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- सीएम शिवराज बोले- ‘जनजातीय गौरव को फिर से स्थापित करना है’

 

खेल प्रतिभाओं के आज कैमोर वापसी पर एसीसी ट्रस्ट टीम द्वारा पेट्रोल पंप बस स्टैंड कैमोर में विजेता नेहा कोल व कोच अनूप श्रीवास व राज्य प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियो का स्वागत किया गया। एसीसी ट्रस्ट टीम के साथ नेहा कोल की माता, भाजपा कैमोर मंडल अध्यक्ष श्री अंकुर ग्रोवर, पूर्व कैमोर नगर परिषद पार्षद श्री संतोष केवट एवं अन्य नागरिकगण शामिल रहे।

इस उपलब्धि से सभी खिलाड़ियों व परिजनों में हर्ष का माहौल है। पूरी टीम एव सभी खेल प्रतिभाओं के सम्मान में बैंड बाजों के साथ विजेताओं व प्रतिभागियों को बस स्टैंड से एसीसी जनरल ऑफिस गेट तक ससम्मानित लाया गया और प्लांट के गेट में एसीसी कैमोर के एच.आर. हेड श्री एच.पी. सिंह के साथ एचआर टीम से श्री अमिताभ राजन, श्री अभिषेक भट्टाचार्य, श्री विंस्टन जी, श्री प्रकाश पांडे, श्री मुकेश गौतम के द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के कुश्ती प्रशिक्षक चंदन चक्रवर्ती को भी उनके अथक प्रयासो हेतु शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसीसी सी.एस.आर. प्रमुख ऐनेट एफ विश्वास के साथ एसीसी ट्रस्ट की टीम की विशेष उपस्थित रही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85rvzi

Home / Katni / इस शहर की बेटी का प्रदेश ने माना लोहा, राज्यस्तरीय कुश्ती में जीता पदक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो