scriptPM सुकन्या समृद्धि योजना : मध्य प्रदेश के इस जिले ने रचा इतिहास, खोले गए सबसे ज्यादा खाते | mp katni created history in PM sukanya samriddhi scheme | Patrika News
कटनी

PM सुकन्या समृद्धि योजना : मध्य प्रदेश के इस जिले ने रचा इतिहास, खोले गए सबसे ज्यादा खाते

मध्य प्रदेश के कटनी जिले ने पीएम सुकन्या समृद्धि योजना में देशभर में सूबे का परचम लहराया है। जानिये कैसे…।

कटनीJul 10, 2021 / 09:41 pm

Faiz

News

PM सुकन्या समृद्धि योजना : मध्य प्रदेश के इस जिले ने रचा इतिहास, खोले गए सबसे ज्यादा खाते

कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी जिले ने पीएम सुकन्या समृद्धि योजना में देशभर में सूबे का परचम लहराया है। इस संबंध में कलेक्टर और जिला महिला बाल विकास अधिकारी के बाद अब शनिवार को बड़वारा महिला बाल विकास परियोजना के अधिकारी को डाक विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82ll76

40 दिनों में खुले 31904 सुकन्या सम्रद्धि खाते

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कटनी जिले ने महज 40 दिनों के भीतर ही 31904 सुकन्या सम्रद्धि खाते खुलवाए हैं। पूरे देश में अब तक किसी भी जिले में इतनी तेजी से इस योजना के तहत काम नहीं किया है। शायद यही वजह है कि, पूरे देश मे कटनी जिला सुकन्या समृद्धि योजना पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- OBC आरक्षण का मामला : CM शिवराज का कमलनाथ पर पलटवार, सीएम बोले- उन्हीं की सरकार में कोर्ट ने स्टे लगाया था, अब…


ब्लॉक स्तर पर सबसे ज्यादा खाते बड़वारा में खोले गए

इस उपलब्धि को देखते हुए डांक विभाग ने कलेक्टर जिला कार्यक्रम और महिला बाल विकास अधिकारी के नाम 5 रुपये वाली डांक टिकट जारी की थी। वहीं, अब बड़वारा महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि शंकर पांडेय के नाम पर भी ब्लॉक स्तर में सर्वाधिक खाते खोलने पर डांक टिकट जारी की गई है।

News

‘बड़वारा टीम की उपलब्धि’- रवि शंकर पांडेय

रवि शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘कटनी महिला बाल विकास उच्च अधिकारियों के निर्देश में इस योजना पर बड़वारा की टीम ने रात दिन मेहनत की गई थी, जिसका नतीजा जिले के अन्य ब्लॉक के अपेक्षा बड़वारा ब्लॉक में सर्वाधिक खाते खोले गए हैं, जिसे में बड़वारा टीम की उपलब्धि कहूंगा।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82lk86

Home / Katni / PM सुकन्या समृद्धि योजना : मध्य प्रदेश के इस जिले ने रचा इतिहास, खोले गए सबसे ज्यादा खाते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो