scriptजीका और डेल्टा प्लस वेरिएंट पर CM शिवराज की अपील : इस बार सक्रमण बढ़ा, तो बहुत कठिनाई होगी | cm shivraj said to public for zika delta plus variant dangerous | Patrika News

जीका और डेल्टा प्लस वेरिएंट पर CM शिवराज की अपील : इस बार सक्रमण बढ़ा, तो बहुत कठिनाई होगी

locationभोपालPublished: Jul 10, 2021 08:01:27 pm

Submitted by:

Faiz

कोरोना की तीसरी लहर ने बढ़ानी शुरु कर दी मध्य प्रदेश सरकार की चिंता, सीएम शिवराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा- जीका, डेल्टा प्लस वेरिएंट खतरनाक है, एक बार फिर फैलना शुरू हुआ, तो बहुत कठिनाई होगी, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा।

News

जीका और डेल्टा प्लस वेरिएंट पर CM शिवराज की अपील : इस बार सक्रमण बढ़ा, तो बहुत कठिनाई होगी

भोपाल/ कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। हालही में मध्य प्रदेश की राजधानी में ही इन दोनों वेरिएंटों के संक्रमित सामने भी आने लगे हैं। सरकार की सबसे बड़ी चिंता अनलॉक हुए मध्य प्रदेश के बाजारों में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही है। खासतोर पर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करते देखा जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82ljcm

‘…तो बहुत कठिनाई होगी’

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों से कहा कि, ‘मैं प्रदेशवासियों से अपील करना चाहता हूं कि, सावधान रहें। ये सही है कि, मध्य प्रदेश में पॉजिटिव रेट कम हुआ है। आज 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक्टिव केस भी 392 ही बचे हैं। लेकिन, जीका वायरस, डेल्टा प्लस वेरिएंट ये सब इतने खतरनाक है। एक बार ये फैलना शुरू हुए, तो बाद में बहुत कठिनाई होगी।


‘नए संक्रमितों को किया जा रहा है आइसोलेट’

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान सीएम ने कहा कि, ‘सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मैं रोजाना समीक्षा कर रहा हूं। टेस्ट भी लगातार किये जा रहे हैं। नए केस आने पर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी की जाने लगी है। संक्रमितों को आइसोलेट भी किया जा रहा है। सरकार की तरफ से तीसरी लहर की तैयारी के लिए उपाय किए जा रहे हैं।’


‘ये बहरूपिया वायरस रूप बदल बदल रहा है’

सीएम ने आगे कहा कि, ‘ये बहरूपिया वायरस रूप बदल बदल रहा है। इसलिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है, इसलिए जनता मास्क लगाएं दूरी का पालन करे और संक्रमण को रोकने के लिए अनुकूल व्यवहार करें।’ सीएम ने ये भी कहा कि, ‘हमारी क्राइसिस मैनेजमेंट टीम अभी एक्टिव है, जिनसे मेरा संवाद लगातार जारी है।’ सीएम ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, ‘मिलकर इससे भी निपट लेंगे।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82lj6b
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो