कटनी

3 दिन और बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए जारी किया आदेश

शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने दिया आदेश:5वीं तक के बच्चों के लिए 3 दिन और बढ़ा दिया अवकाश

2 min read
Jan 08, 2023

कटनी. मध्यप्रदेश शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में कलेक्टर ने जिले के सभी प्रायमरी स्कूलों का संचालन 10 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अत्यधिक ठंड और शीत लहर के प्रभाव से स्कूली छात्रों को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. कलेक्टर अवि प्रसाद ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए इसे तुरंत लागू करने का आदेश दिया है। इससे पहले ठंड के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए जिले में सात जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी. जब ठंड कम नहीं हुई तो अब प्री-प्रायमरी स्कूल से लेकर पांचवीं तक के छात्रों की दस जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।

जिला दंडाधिकारी अवि प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में लगातार शीतलहर चल रही है. इससे शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए जिले के स्कूलों में प्री - प्रायमरी से 5वीं क्लास तक का संचालन अभी नहीं किया जाएगा. इन क्लासेस में अध्ययन 10 जनवरी तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। कलेक्टर का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

इससे पहले ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने प्री-प्रायमरी से लेकर पांचवीं तक के स्कूल का संचालन तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया था। इस आदेश के अनुसार जिले के स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी थी, लेकिन ठंड कम नहीं होने पर प्री-प्रायमरी से लेकर पांचवीं तक के छात्रों की 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी है।

कलेक्टर का ताजा आदेश सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा. इसके अलावा जिलेभर के सभी केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी यह आदेश लागू किया गया है.

Published on:
08 Jan 2023 01:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर