भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस टैंक को लोग अब देख सकेंगे करीब से.
कटनी. भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में देश को जीत मिलने के साथ ही बंगलादेश अलग बनने के दौरान देश के वीर सैनिकों की जांबाजी के साथ ही दुश्मनों को धूल चटाने में विजयंत युद्धक टैंक की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इस टैंक को कटनी शहर के लोग अब बेहद करीब से देख सकेंगे। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कटनी (ओएफके) में विजयंत युद्धक टैंक को आयुध निर्माणी इस्टेट में रखा गया है।
18 मार्च को आयुध निर्माणी संगठन के 219 वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस टैंक को आमजनों के देखने के लिए खोल दिया जाएगा। ओएफके के भावेश दुबे ने बताया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री संगठन की पहली फैक्ट्री 1801 में कलकता काशीपुर में 18 मार्च को प्रारंभ हुआ था। संगठन के स्थापना दिवस पर 18 मार्च की सुबह ओएफके के महाप्रबंधक विजयंत युद्धक टैंक का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान देशभर में ओएफके के अलग-अलग इकाइयों के अब तक योगदान के बारे में भी जानकारी देंगे।