scriptमहिला ट्रैक मेंटेनर को बड़ी सौगात, अब अन्य विभाग में कर सकेंगी काम, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने उठाया था मुद्दा | Women track mentor will be able to work in other department of Railway | Patrika News
कटनी

महिला ट्रैक मेंटेनर को बड़ी सौगात, अब अन्य विभाग में कर सकेंगी काम, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने उठाया था मुद्दा

घर की चाहर दीवार से बाहर निकलकर महिलाएं अब हर क्षेत्र में न सिर्फ हाथ आजमाने लगी हैं बल्कि कड़ी मेहनत से सफलता के झंडे भी गाड़ रही हैं। रेलवे ट्रैक मेंटेनर का काम भी अब बखूबी संभाल रही हैं। रेलवे में ट्रैक मेंटेनर का काम करने वाली युवतियों और महिलाओं द्वारा कई दिनों से मांग की जा रही थी कि अन्य विभागों की तरह उन्हें भी दूसरे विभागों में जाने का मौका दिया जाए।

कटनीMar 15, 2020 / 11:59 am

balmeek pandey

Women track mentor will be able to work in other department of Railways

Women track mentor will be able to work in other department of Railways

कटनी. घर की चाहर दीवार से बाहर निकलकर महिलाएं अब हर क्षेत्र में न सिर्फ हाथ आजमाने लगी हैं बल्कि कड़ी मेहनत से सफलता के झंडे भी गाड़ रही हैं। रेलवे ट्रैक मेंटेनर का काम भी अब बखूबी संभाल रही हैं। रेलवे में ट्रैक मेंटेनर का काम करने वाली युवतियों और महिलाओं द्वारा कई दिनों से मांग की जा रही थी कि अन्य विभागों की तरह उन्हें भी दूसरे विभागों में जाने का मौका दिया जाए। इस मांग को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने इस मांग को उठाया, जिसके बाद रेलव मुख्यालय ने मांग पर मुहर लगा दी है। अब ट्रैक मेंटेनर महिलाएं भी रेलवे के अन्य विभाग में काम कर सकेंगी। वहीं इस आदेश के बाद महिला ट्रैक मेंटेनरों में खुशी का माहौल है। उन्होंने आदेश जारी होने पर मंडल को बधाई भी दी है।

 

मुख्य गेट बंद कर ली जा रही थी 12वीं बोर्ड परीक्षा, डीइओ के खुलवाने पर भी केंद्राध्यक्ष ने नहीं खोला, नकल की आशंका, जारी हुआ नोटिस

 

2016 से चल रही थी मांग
डब्ल्यूसीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने बताया कि ट्रैक मेंटेनर महिला रेलवे में आने के बाद अपनी अवाज को बुलंद कर रहीं थीं। इनकी इस मांग को संघ के डॉ. आरपी परमार ने परमानेंट नेगोसिएशन मशीनरी में वार्ता की। 2016 से इस मुद्दे को उठाया गया। 2020 के प्रथम पीएनएम में ट्रैक मेंटेनर महिलाओं की इस मांग को स्वीकार किया गया। जो ट्रैक मेंटेनर महिला 1800 जीपी ग्रेड-पे कार्यरत हैं उन्हें रेलवे के अन्य विभाग में जाने का मौका मिलेगा। शुक्ला ने बताया कि यह आदेश वरिष्ठ मंडल कार्मिक मुख्यालय के द्वारा जारी किया गया है। इस आदेश के बाद से सैकड़ों ट्रैक मेंटेनर महिलाओं को फायदा होगा।

इनका कहना है
लगातार महिला ट्रैक मेंटेनर के हक में मांग की जा रही थी। मांग को विभाग ने स्वीकृति दी है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक मुख्यालय ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब सैकड़ों महिला ट्रैक मेंटेनर को फायदा होगा।
एसएन शुक्ला, मंडल अध्यक्ष डब्ल्यूसीआरएमए।

Home / Katni / महिला ट्रैक मेंटेनर को बड़ी सौगात, अब अन्य विभाग में कर सकेंगी काम, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने उठाया था मुद्दा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो