8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागाडबरा अग्निकांड के 14 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग समेत 3 को जिंदा जलाया था… शर्ट में मिले खून के दाग ने खोला राज

Kawardha Murder Case : जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम नागाडबरा अग्निकांड की गुत्थी पुलिस ने 37 दिन बाद सुलझा ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
nagadabra_murder_case.jpg

Nagadbara Murder Case : जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम नागाडबरा अग्निकांड की गुत्थी पुलिस ने 37 दिन बाद सुलझा ली है। (cg murder case) मामले में एक नाबालिग सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जमीन विवाद व मृतक के व्यवहार से परेशान होकर आरोपियों ने ही मिलकर बुधराम बैगा, उसकी पत्नी हिरमती बैगा व 12 साल के बेटे जोन्हूराम बैगा की हत्या की थी।

एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि 13 जनवरी को देररात में इस अग्निकांड में जिन तीन लोगों की जलकर मौत हुई थी, दरअसल उनकी जलने से नहीं बल्कि कुल्हाड़ी से वारकर हत्या की गई थी। (3 baiga murder case) जलकर मौत बताने व साक्ष्य छुपाने के लिए नाटकीय ढंग से शव को जला दिया गया था।

यह भी पढ़ें : Naxal Attack : बिजापुर-दंतेवाड़ा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, जमकर हुई गोलीबारी... नक्सल कैंप ध्वस्त

3 Murder In Kawardha : एक आरोपी के शर्ट में मिले खून के दाग ने पूरा राज खोल दिया। फाॅरेंसिक की रिपोर्ट आने पर मौके पर मिले खून व आरोपी के शर्ट में मिले खून के मिलान होने पर इसका खुलासा हो सका, जिसके बाद इस भयानक हत्याकांड की परत दर परत खुलती गई। (kawardha murder case) फिलहाल मां, बाप व बेटे की हत्या के आरोप में एक अपचारी बालक, (murder in kawardha) दो महिला सहित 14 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।