
Nagadbara Murder Case : जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम नागाडबरा अग्निकांड की गुत्थी पुलिस ने 37 दिन बाद सुलझा ली है। (cg murder case) मामले में एक नाबालिग सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जमीन विवाद व मृतक के व्यवहार से परेशान होकर आरोपियों ने ही मिलकर बुधराम बैगा, उसकी पत्नी हिरमती बैगा व 12 साल के बेटे जोन्हूराम बैगा की हत्या की थी।
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि 13 जनवरी को देररात में इस अग्निकांड में जिन तीन लोगों की जलकर मौत हुई थी, दरअसल उनकी जलने से नहीं बल्कि कुल्हाड़ी से वारकर हत्या की गई थी। (3 baiga murder case) जलकर मौत बताने व साक्ष्य छुपाने के लिए नाटकीय ढंग से शव को जला दिया गया था।
3 Murder In Kawardha : एक आरोपी के शर्ट में मिले खून के दाग ने पूरा राज खोल दिया। फाॅरेंसिक की रिपोर्ट आने पर मौके पर मिले खून व आरोपी के शर्ट में मिले खून के मिलान होने पर इसका खुलासा हो सका, जिसके बाद इस भयानक हत्याकांड की परत दर परत खुलती गई। (kawardha murder case) फिलहाल मां, बाप व बेटे की हत्या के आरोप में एक अपचारी बालक, (murder in kawardha) दो महिला सहित 14 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
Published on:
23 Feb 2024 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
