बता दें कि कवर्धा शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कलेक्टर द्वारा शहर में धारा 144 लागू किया गया है। इसके बाद भी मंगलवार को कवर्धा बंद और धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शामिल होने के लिए कबीरधाम जिले के अलावा बाहरी जिले राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली, धमतरी, रायपुर से लोगों की भीड़ पहुचीं थी। इनके द्वारा उग्र प्रदर्शन व उपद्रव,तोडफ़ोड़ से शहर में शांति, साम्प्रदायिक सौहर्द बिगड़ी है। कवर्धा बंद के दौरान कवर्धा के चिन्हाकित वार्डों में उपद्रवियों द्वारा तोडफ़ोड़ की गई ।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा कवर्धा बंद प्रदर्शन के बाद उग्र होती भीड़ को काबू करने के लिए कवर्धा शहर में तत्काल आगामी आदेश तक कफ्र्यू लगा दी गई है। शहर में लागू धारा 144 को तोडऩे वाले, शहर में उपद्रव और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले सभी दोषी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। इस घटना में शामिल सभी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर के सभी उन वार्डों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जा रही है।
कवर्धा में दो समुदायों के बीच झंडा लगाने के बाद हुए हिंसक झड़प से स्थिति बिगड़ता देख कलेक्टर ने मंगलवार रात से शहर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। बीएसएनएल और एयरटेल सेवा पहले ही बंद कर दिया गया है। वहीं जीओ सेवा बुधवार को बंद कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के बड़े नेता आज कवर्धा कूच करने वाले हैं वे एक बड़े आंदोलन की तैयारी में है। इसलिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
कवर्धा शहर में 3 अक्टूबर को हुए घटनाक्रम पर दोनों पक्ष की ओर से तीन एफआईआर दर्ज किए गए हैं। इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कोतवाली थाना में 3 अक्टूबर की घटना को लेकर दुर्गेश देवांगन की ओर एफआईआर दर्ज कराया गया। लोहारा नाका के पास आडिल खान, इकबाल खान, रिजवान खान और 50 लोग द्वारा ध्वज फहराने के नाम पर गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी, ध्वज को अपमानित धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाकर बलावा किया गया। मामले में धारा 294, 323, 506-बी, 295, 147, 148 के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं अजय सिंह ठाकुर की ओर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोतवाली के सामने ही रिजवान खान, इकबाल खान, आडिल खान, इरफान खान सहित 80-90 लोग एक राय होकर गाली गुप्तार करते हुए पत्थर फेंककर बदला किए। इनके खिलाफ 294, 336 और 147 के तहत मामला दर्ज किया।