scriptशिक्षक पति ने पांच बच्चों और पत्नी को घर से बाहर निकाला, रोते हुए मासूमों को लेकर SP ऑफिस पहुंची महिला | Teacher husband took five children and wife out of the house | Patrika News
कवर्धा

शिक्षक पति ने पांच बच्चों और पत्नी को घर से बाहर निकाला, रोते हुए मासूमों को लेकर SP ऑफिस पहुंची महिला

शिक्षक पति के खिलाफ घर से बाहर निकाल देने, मारपीट करने और जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत की।

कवर्धाJun 02, 2021 / 07:21 pm

Dakshi Sahu

शिक्षक पति ने पांच बच्चों और पत्नी को घर से बाहर निकाला, रोते हुए मासूमों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची महिला

शिक्षक पति ने पांच बच्चों और पत्नी को घर से बाहर निकाला, रोते हुए मासूमों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची महिला

कवर्धा. बच्चों के भविष्य निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक ही गृहस्थी का पाठ भूल जाए तो समाज का क्या होगा। कुछ ऐसा ही मामला ग्राम नेऊर में सामने आया है जहां एक शिक्षक पति ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों को घर से निकाल दिया है। महिला भटकती हुई फरियाद लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। रोते हुए कानून के रखवालों से न्याय की गुहार लगाई। पीडि़ता के साथ उसके मासूम बच्चे भी एसपी कार्यालय के बाहर बैठे रहे।
Read more: खुड़मुड़ा हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली मंझली बहू, पुलिस बेटा को बता रही साजिशकर्ता, ब्रेनमैपिंग में महिला हुई बेनकाब

पति का चल रहा दूसरी महिला से चक्कर
अपने पति से परेशान हो चुकी पत्नी अपने बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। वहां पर उन्होंने शिक्षक पति के खिलाफ घर से बाहर निकाल देने, मारपीट करने और जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत की। मामला ग्राम नेऊर का है। पीडि़त पत्नी ने अपने पति रामनारायण कृषे के खिलाफ एसपी से शिकायत की है। शिकायत में बताया कि उसकी तीन लड़की और दो लड़के हैं। पति शिक्षक हैं लेकिन घर में जीवनयापन के लिए कोई मदद नहीं करते हैं। पति का अवैध संबंध गांव की ही एक महिला से है। इसके चलते ही पति ने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है।
पति पर सख्त कार्रवाई की मांग की
पति की हरकतों से परेशान महिला ने घर से निकाले जाने के बाद पांच बच्चों को लेकर भटक रही है। पीडि़ता ने बताया कि घर में रहने पर पति मारपीट करता है और जान से मार देने की धमकी देता है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। शिकायत में यह भी बताया कि बच्ची बड़ी हो चुकी है जिस पर उसका पिता ही गलत नजर रखता है। इसके चलते ही महिला ने फरियाद लगाई कि उसके पति पर सख्त कार्रवाई की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो