खंडवा सहित प्रदेशभर में महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों पीजीडीसीए व डीसीए में प्रवेश प्रक्रिया पर प्रतिबंध लग गया है। जिससे इस विवि से संबद्ध संस्थान बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। मप्र में करीब 865 नियमित और 950 दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत सहयोगी संस्थान हैं। खंडवा में 5 सहित निमाड़ के बुरहानपुर, खरगोन व बड़वानी में 20 से ज्यादा संस्थान हैं।