scriptऔसतन सात मरीज मिले रोज, हर सप्ताह एक मरीज ने तोड़ा दम | average seven patients were found daily, one patient broke every week | Patrika News
खंडवा

औसतन सात मरीज मिले रोज, हर सप्ताह एक मरीज ने तोड़ा दम

औसतन सात मरीज मिले रोज, हर सप्ताह एक मरीज ने तोड़ा दम-दिसंबर में कोरोना का कहर हुआ कम, कुल 212 मरीज मिले, चार की हुई मौत -साल के अंतिम दिन 8 नए मरीज मिले, 10 हुए संक्रमण मुक्त

खंडवाDec 31, 2020 / 11:41 pm

मनीष अरोड़ा

औसतन सात मरीज मिले रोज, हर सप्ताह एक मरीज ने तोड़ा दम

औसतन सात मरीज मिले रोज, हर सप्ताह एक मरीज ने तोड़ा दम-दिसंबर में कोरोना का कहर हुआ कम, कुल 212 मरीज मिले, चार की हुई मौत -साल के अंतिम दिन 8 नए मरीज मिले, 10 हुए संक्रमण मुक्त

खंडवा.
कोरोना संक्रमण काल में साल का अंतिम माह पिछले महीनों की अपेक्षा मरीजों और मौत के मामले में थोड़ी राहत भरा रहा। दिसंबर माह में कुल 212 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। जो औसतन सात मरीज रोज रहा। वहीं, दिसंबर में कुल चार मरीजों की मौत हुई है। औसत के हिसाब से हर सप्ताह एक मरीज ने दम तोड़ा है। साल के अंतिम दिन आठ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 10 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया।
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 8 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर होने से कोविड आयसोलेशन में भर्ती किया गया। अब जिले में कुल 2239 प्रकरण कोरोना के अब तक हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 2138 मरीज ठीक होकर घर वापसी कर चुके है। अब तक कुल 63 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है। वर्तमान में कुल 38 एक्टिव केस कोरोना के बाकी बचे हुए हैं। जिसमें से 11 की स्थिति गंभीर होने से कोविड आयसोलेशन और बिना लक्षण वाले 27 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है।
तीन माह से ग्राफ हो रहा नीचे
डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में 8 अप्रैल से शुरू हुआ कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। पिछले पांच माह की तुलना में दिसंबर माह में मरीजों की संख्या में कमी आई है। सितंबर में सबसे ज्यादा मरीज 597 मिले थे और 13 मौत भी हुई थी। इसके बाद कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिले में कम होना शुरू हुआ है, जो दिसंबर में भी जारी रहा। अक्टूबर में 256, नवंबर में 227 और दिसंबर में कुल 212 मरीज मिले है। इन तीन माह में कुल 27 मौत भी हुई है। जिसमें सबसे कम दिसंबर माह में चार मौत हुई है। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु की दर 2.81 प्रतिशत है।
आंकड़ों में कोरोना के 9 माह
माह मरीज मौत
अप्रैल 047 07
मई 201 07
जून 069 03
जुलाई 327 02
अगस्त 305 04
सितंबर 597 13
अक्टूबर 256 12
नवंबर 227 11
दिसंबर 212 04
कुल 2239 63
औसत में कोरोना के आंकड़े
248.77 मरीज औसतन हर माह मिले
8.29 मरीज औसतन रोज हुए संक्रमित
7 मौत औसतन हर माह हुई कोरोना से
95.48 हुआ कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट
2.81 प्रतिशत रहा कोरोना से मौत का प्रतिशत
3.90 प्रतिशत रहा पॉजिटिविटी रेट

Home / Khandwa / औसतन सात मरीज मिले रोज, हर सप्ताह एक मरीज ने तोड़ा दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो