scriptबच्चों को 1000 रुपए का लालच देकर कराता था बाइक चोरी | Bike Theft For Just one thousand rupee By Children Gang | Patrika News
खंडवा

बच्चों को 1000 रुपए का लालच देकर कराता था बाइक चोरी

आरोपी बोलता था कि तुम नाबालिग को बाइक चोरी करो, पुलिस कुछ नहीं करेगी तुम्हारा।

खंडवाApr 20, 2019 / 07:39 pm

राजीव जैन

Bike Theft For Just one thousand rupee By Children Gang

Bike Theft For Just one thousand rupee By Children Gang

खंडवा. नाबालिगों को रुपयों का लालच देकर बाइक चोरी कराने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी नवनीत पिता राजेश शर्मा (28) निवासी गणेश तलाई ने चोरी का गुनाह कबूल लिया है। एसआई रामप्रकाश यादव ने बताया, २ अप्रैल की सुबह सौमित्र नगर क्षेत्र से घर के बाहर खड़ी बाइक (एमपी 86 एमए 0801) अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे। मामले की शिकायत मिलने पर जांच शुरू की गई। तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। वहीं पुराने चोरी की आरोपी से पूछताछ की गई। जांच के दौरान वारदात से जुड़े सुराग हाथ लगे। इसी आधार पर शुक्रवार को गणेश तलाई में दबिश देकर आरोपी नवनीत को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की वारदात करना कबूल किया। मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने उक्त चोरी वारदात दो नाबालिग बच्चों के द्वारा कराने की बात कही गई। मामले में पुलिस ने उक्त नाबालिगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया आरोपी नवनीत बोलता था कि तुम नाबालिग को बाइक चोरी करो। पुलिस कुछ नहीं करेगी तुम्हारा। एक बाइक चोरी करने पर 500 से 1000 रुपए दूंगा। इसी लालच में आकर बाइक चोरी की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो