scriptसोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा ध्वजारोहण | Flag hoisting will be done with social distancing | Patrika News
खंडवा

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा ध्वजारोहण

-कोरोना संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होंगे सार्वजनिक आयोजन-शासकीय कार्यालयों में करेंगे झंडावंदन, सीएम के भाषण का होगा सीधा प्रसारण-आजादी की पूर्व संध्या पर नहीं गूंजे देशभक्ति के तराने

खंडवाAug 14, 2020 / 09:37 pm

मनीष अरोड़ा

नहीं कम हुआ आजादी के पर्व का जोश

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल भले ही स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नहीं हो रहा हैं, लेकिन आजादी के जश्न को मनाने का जोश खत्म नहीं हुआ है। शहरभर में तिरंगा झंडे, तिरंगा चक्रिया, गुब्बारे, बैज आदि की दुकानें सजी। इन दुकानों पर तिरंगा लेने के लिए बच्चों सहित बड़ों में भी काफी उत्साह नजर आया।

खंडवा.
कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल के चलते देश की आजादी के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा। शनिवार को आजादी के पर्व पर शासकीय कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के प्रावधानों का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य आयोजन कलेक्टोरेट में होगा। यहां ध्वजारोहण, तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान किया जाएगा। साथ ही यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ इस बार गरिमापूर्ण तरीके से सादगीपूर्वक मनाई जाएगी। पुलिस ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन को कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त किया गया है। इसकी जगह सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह ध्वजारोहण जिला कार्यालय प्रमुखों द्वारा किया जाएगा। कलेक्टोरेट में सुबह 8 बजे कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी जाएगी। जिला स्तर सहित जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी ध्वजारोहण होगा, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह आदि भी नहीं किया जाएगा।
नहीं हुई स्वतंत्रता की दौड़
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को फ्रीडम रन का आयोजन हर साल किया जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल स्वतंत्रता की दौड़ नहीं की गई। इस दौड़ में जनप्रतिनिधि व कलेक्टर, एसपी सहित सभी अधिकारी, गणमान्य नागरिक और स्कूली विद्यार्थी शामिल होते है। वहीं, आजादी की पूर्व संध्या पर होने वाले विभिन्न आयोजन भी निरस्त कर दिए गए। आजादी की पूर्व संध्या पर एक शाम देश के नाम आयोजन में देशभक्ति के गीत भी इस साल नहीं गूंज पाए। आजादी की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय कार्यालयों में विद्युत साज सज्जा जरूर की गई।
नहीं कम हुआ आजादी के पर्व का जोश
कोरोना संक्रमण के चलते इस साल भले ही स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नहीं हो रहा हैं, लेकिन आजादी के जश्न को मनाने का जोश खत्म नहीं हुआ है। शहरभर में तिरंगा झंडे, तिरंगा चक्रिया, गुब्बारे, बैज आदि की दुकानें सजी। इन दुकानों पर तिरंगा लेने के लिए बच्चों सहित बड़ों में भी काफी उत्साह नजर आया।

Home / Khandwa / सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा ध्वजारोहण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो