scriptप्रदेश में पहले नंबर पर खंडवा, गांव-गांव में कार्ड बनवाने पहुंचे 164 विशेष ‘ दूत ’ | Khandwa at number one in the state, 164 special 'messengers | Patrika News
खंडवा

प्रदेश में पहले नंबर पर खंडवा, गांव-गांव में कार्ड बनवाने पहुंचे 164 विशेष ‘ दूत ’

आयुष्मान कार्ड : 419 में से 120 पंचायतें सेचुरेट, शेष 299 पंचायतों में नोडल तैनात, – यात्रा के दौरान 1 लाख 39 हजार कार्ड बनाकर प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

खंडवाFeb 03, 2024 / 12:53 pm

Rajesh Patel

Ayushman Bharat Yojna

आयुष्मान कार्ड बनाता आॅपरेटर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मप्र में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाला खंडवा पहला जिला बन गया है। इसी उत्साह को देखते हुए प्रशासन ने शत प्रतिशत परिवारों का कार्ड बनाने में फिसड्डी ग्राम पंचायतों की मॉनीटरिंग के लिए 164 विशेष अधिकारियों को तैनात किया है। ये नोडल 200 से अधिक लंबित वाली ग्राम पंचायतों में कार्ड बनवाने रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसमें जिला और ब्लाक स्तर के अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए हैं।
लंबित परिवारों के कार्ड बनाने तक जिम्मेदारी सौंपी

कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने नोडल अधिकारियों के नाम के आगे लंबित परिवारों के कार्ड बनाने तक जिम्मेदारी सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार 419 में से 120 सेचुरेट हो गए हैं। शेष 299 पंचायतों को सेचुरेट करने जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है। प्रत्येक अधिकारियों को दो-दो पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी है। रात्रि विश्राम करेंगे पंचायत अमले के साथ मिलकर पात्र परिवारों के कार्ड बनवाएंगे।
सबसे अधिक इन पंचायतों में लंबित

हरसूद के सडिया पानी में 589 परिवारों के लंबित हैं। चारखेड़ा पुलिस आबादी में 457, पंधाना के कुमठा में 1319, राजगढ़ दिवाल में 678, खिराला में 528, हरवंसपुरा में 625, पुनासा के हंतिया में 644 पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए लंबित हैं। इसी तरह 200 से अधिक पंचायतों में 200 से 300 तक परिवारों के लंबित है।
यात्रा के दौरान 1,45,671 कार्ड बनाए

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मप्र में खंडवा में सबसे अधिक कार्ड बनाए गए। रिपोर्ट के अनुसार 17 दिसंबर से 26 जनवरी तक यात्रा के दौरान 1 लाख 39 हजार कार्ड बनाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जिले में 9,79,790 लोग पात्र है, इसमें 1 फरवरी तक 8,23,476 कार्ड बनाए जा चुके हैं। यात्रा में आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन स्वीकृत हुए है।
छूटे परिवारों के बनाने 164 टीमें लगाए

छूटे परिवारों के कार्ड बनाने विशेष टीम लगाई है। इसमें 164 सीएचओ, 250 से अधिक एएनएम, पंचायतों के सहायक सचिव, आशा एवं आशा सहयोगी शामिल है। छूटे पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है।
जारी की हेल्पलाइन नंबर

कार्ड संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पात्र परिवार 18002332085 व 14555 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे समझें पात्रता श्रेणी

कार्ड बनाने के लिए पात्रता सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना एमइसीसी-2011 में शामिल पात्र परिवार, संबल योजना कार्ड धारक, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, ई-राशन कार्ड धारक पात्र हैं।

Hindi News/ Khandwa / प्रदेश में पहले नंबर पर खंडवा, गांव-गांव में कार्ड बनवाने पहुंचे 164 विशेष ‘ दूत ’

ट्रेंडिंग वीडियो