पत्रिका जनप्रहरी अभियान के साथ जुड़े जिले के अधिवक्ता
खंडवा . राजनीतिक दलों को टिकट देने से पहले उनकी योग्यता जरूर परखें। राजनीति में ऐसे लोगों का प्रवेश रोकना होगा जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हों। तभी देश में स्वच्छ राजनीति हो सकेगी। देश और जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों को बेसिक कानून का ज्ञान होना जरूरी होना चाहिए। जिससे वह जनता को संवैधानिक और नैसर्गिक न्याय दिला सकें। बुधवार को पत्रिका के जनप्रहरी अभियान के तहत कोर्ट परिसर में जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में पदाधिकारियों व वकीलों ने परिचर्चा के दौरान कही।
स्वच्छ राजनीति से ही जनता को मिलेगा न्याय
जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी बुधवार दोपहर पत्रिका जन प्रहरी अभियान से जुड़े। अधिवक्ताओं ने कहा कि राजनीति में विधि, राजनीति शास्त्र और समाज शास्त्र की पढ़ाई और समाजसेवियों को आगे आना होगा। तभी स्वच्छ राजनीति हो सकेगी। अधिवक्ताओं ने देश में राजनीति में पढ़े लिखे और स्वच्छ छवि वाले को ही मौका देने पर बल दिया है। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवीन्द्र पाथरीकर, उपाध्यक्ष अजय मालवीय समेत प्रणव गुप्ता, महेश राठौर, राजेन्द्र कुशवा, अनिल यादव, विष्णु, अजय पांडेय, भजेन्द्र रामचंद्र, शैलेद्र, मनीष आदि रहे।
अधिवक्ता बोलेकानून का बेसिक ज्ञान जरूरी
राजनीति में आने वाले प्रत्येक प्रतिनिधियों को कानून की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। ऐसे प्रतिनिधियों को राजनीति शास्त्र में पीएचडी होना जरूरी है। योग्यता के आधार पर ही नेता चुनना होगा जो कम से कम कानूनी जानकारी जरूर रखते हों। पहले भी ऐसे प्रबुद्ध लोग नेता चुने जाते थे। -रवींद्र पाथरीकर , अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ,
वोटर सही प्रतिनिधि का चुनाव करें
राजनीति में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को रोकना होगा। वोटर सही प्रतिनिधि का चुनाव करें। ऐसे लोगों का चयन न करें जो स्वार्थी हो, जातिवादी हो। राजनीति में अब सामाजिक और पढ़े लिखे युवाओं आगे आना चाहिए।
अजय मालवीय, उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ