गोगावां सरकारी स्कूल परिसर से हटाया अतिक्रमण, चला बुलडोजर
खरगोन.
जिले के गोगावां नगर में विगत कई वर्षों से सरकारी स्कूल परिसर के समीप अवैध निर्माण व गुमटियां रखकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे सालों बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया। एसडीएम ओम नारायाणसिंह के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व अमला जेसीबी लेकर पहुंचा। जिसके बाद एक-एक अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। साथ ठेले गुमटी और शेड को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। एक बाड़ा मकान भी ढहाया गया। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई जमीन की बाजार कीमत करीब 17 करोड़ 14 लाख 44 हजार है।
शासकीय भूमि का व्यवसायिक उपयोग
मुख्य मार्ग पर स्कूल की बाउंडीवॉल और थाना पहुंच मार्ग पर अलग-अलग समय कार्रवाई की गई। यहां कुछ लोगों द्वारा शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है।
इन्हें किया ध्वस्त
कार्रवाई के दौरान परिसर से बाढ़ा व मकान सहित तीन व्यासायिक ठेले घुमटियों को ध्वस्त किया है। इनमें मकान बाड़ा 386 वर्गमीटर और तीन व्यावसायिक ठेले घुमटियां क्रमश: 1320 वर्गमीटर, 270 वर्गमीटर व 300 वर्गमीटर ठेले घुमटियों को अतिक्रमण से मुक्त किया है। इन स्थानों से कुल 2276 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई।