खरगोन

MP Board Results-प्रदेश की मेरिट में खरगोन तीन विद्यार्थियों को पाया मुकाम, बढ़ाया मान

गुदड़ी के लाल...शहर के बच्चों को पीछे छोड़ गांवों के होनहारों ने लहराया परचम

2 min read
May 25, 2023
योगिता पाटीदार

खरगोन.
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के नतीजे घोषित किए। हर बार की तरह इस बार भी शहरी बच्चों को पीछे छोडकऱ गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया। प्रदेश की मेरिटी सूची में उमिया कन्या बालिका स्कूल मंडलेश्वर की छात्रा योगिता पाटीदार (होम साइंस) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने 500 में से 455 अंक हासिल किए। इसी प्रकार खरगोन उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र जितेंद्र पिता मुकेश कुशवाह ने 500 से 474 अंक लाकर प्रदेश में छटा स्थान प्राप्त किया। जितेंद्र 18 किमी दूर ग्राम लाखी से खरगोन पढऩे आता था। पिता कृषक है। गांव में साढ़े पांच एकड़ जमीन है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय पिता के कठीन परिश्रम और खुद की मेहनत को दिया। पिता गांव के खेती करते है। किसान के बेटे ने सफलता हासिल कर पूरे जिले का मान बढ़ाया। इसी तरह आर्ची पिता निलेश पगारे ने 472 अंकों के साथ प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय की छात्रा है आर्ची।

जिले की मेरिट में छात्राएं रही अव्वल

10 वीं और 12 वीं की जिला स्तरीय प्रविण्य सूची में छात्राओं ने बाजी मारी है। 12 वीं में तीन छात्राएं मेरिट में आई, तो वहीं दसवीं में चार छात्राएं और एक छात्र टॉपर सूची में शामिल है।

ये है जिले के टॉपर

12 वीं के टॉपर

प्रथम तनीषा प्रजापत 474 साईं राम गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल बमनगांव
द्वितीय छाया नायक 471 शासकीय हाई स्कूल अहिरखेड़ा
तृतीय हर्षित पाटीदार 468 गायत्री शिक्षा निकेतन खरगोन
तृतीय अनुष्का अग्रवाल 468 द पैलेडियन हाउस सुराणा नगर बड़वाह
तृतीय हर्ष शर्मा 468 एक्सीलेंट एकेडमी मंडलेश्वर
तृतीय हर्षिता बिरले 468 ग्रीन वैली हाई स्कूल कानापुर बड़वाह

10 वीं जिले के टॉपर
प्रथम आदिती प्रकाश 483 द पैलेडियन हाउस सुराणा नगर बड़वाह
द्वितीय अथर्व पालीवाल 482 सरस्वती विद्या मंदिर खरगोन
द्वितीय मुस्कान पाटिल 482 शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल केशवपुरा सेगांव
द्वितीय जिया पाटीदार 482 अंबिका विद्या मंदिर सुलगांव
तृतीय रानू चौहान 481 गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कतरगांव

Published on:
25 May 2023 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर