9 वीं का रिजल्ट 42 प्रतिशत, 9021 विद्यार्थी फेल

11 वीं का 82.05 प्रतिशत आया रिजल्ट

less than 1 minute read
May 01, 2016
Students had better results after jumping with joy.
खरगोन.
परीक्षा परिणाम को लेकर जो डर था, आखिरी वही हुआ। जिले की शासकीय स्कूलों में शनिवार को कक्षा 9 वीं और 11 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस बार 9 वीं के विद्यार्थियों ने निराशा किया। कक्षा का औसत परीक्षाफल 42 प्रतिशत रहा और परीक्षा में 9021 विद्यार्थी फेल हुए। 3172 बच्चों को पूरक मिली और 8830 विद्यार्थी पास हुए। हाईस्कूल स्तर पर खराब परिणाम आने से एक बार फिर शैक्षणिक व्यवस्था पोल खुल गई।


11 वीं के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

कक्षा का वार्षिक रिजल्ट 82.5 प्रतिशत रहा,जो बीते वर्ष के मुकाबले डबल है। श्रेष्ठ रिजल्ट से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।हौसलों के सहारे छात्राओं ने उड़ान भरी। इस दौरान छात्र-छात्राओं में जबर्दस्त उत्साह था। इसके पूर्व सुबह से ही परीक्षा परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी स्कूलों में पहुंचने लगे। सुबह 11 बजे परीक्षा बताया गया।रिजल्ट के साथ ही स्कूलों से विद्यार्थियों को अंकसूची भी वितरित की गई।


उत्कृष्ट विद्यालय में दिखाई दिया उत्साह

शहर की उत्कृष्ट विद्यालय में रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखा गया।यहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रिजल्ट लेने पहुंचे थे।शासकीय कन्या स्कूल, क्र.2 और बालक हायर सेकंडरी स्कूल में भी रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थी पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त शहर की कुछ निजी स्कूलों में भी परीक्षाफल घोषित किया गया।


Published on:
01 May 2016 02:41 am
Also Read
View All

अगली खबर