scriptElectronic Toll Collection हाइवे पर बार-बार लग रहा जाम, लोग परेशान | Electronic Toll Collection jaam on highway | Patrika News
किशनगढ़

Electronic Toll Collection हाइवे पर बार-बार लग रहा जाम, लोग परेशान

वाहनों की लम्बी कतारें

किशनगढ़Nov 30, 2019 / 02:07 pm

Amit

Electronic Toll Collection jaam on highway

Electronic Toll Collection हाइवे पर बार-बार लग रहा जाम, लोग परेशान

मदनगंज-किशनगढ़.
फास्टटैग प्रभावी तरीके से भले ही 15 दिसम्बर से लागू होगा। लेकिन टोल नाकों पर पहले ही कैश की लेन एक रखने से व्यवस्था चरमरा गई है। फास्टटैग लागू करने के चलते टोल नाकों पर ट्रैफिक रेंग रहा है। बार-बार जाम लग रहा है।
गेगल और बडग़ांव के पास स्थित टोल पर नकद टोल भुगतान के लिए आने-जाने वाहनों के लिए दो काउन्टर रखे गए है। बड़ी संख्या में वाहन चालकों की ओर से नकद में भुगतान करने के कारण टोल पर वाहनों की कतार लगी रही। शुक्रवार सुबह दिनभर जाम लगता रहा। वाहन चालक परेशान होते रहे। कई बार विवाद की स्थिति भी बनी। वाहनों को आधे घंटे तक का समय लग रहा है।
Fastag: फास्टैग में आएगी डिस्काउन्ट की राशि

रीड नहीं हो रहे फास्टटैग
कई बार फास्टटैग रीड नहीं होने के कारण फास्टटैग लगे वाहनों को भी ज्यादा समय लग रहा है। टोलकर्मियों को हैण्ड स्कैनर से टैग को रीड करके वाहनों आगे बढ़ाने पड़ रहे है।
फास्टटैग लगे वाहनों के मुकाबले ज्यादा बढ़ी लेन, बार-बार लग रहा जाम
Kishangarh- सड़क हादसे बढ़े तो घटेंगे पुलिस के नंबर

Home / Kishangarh / Electronic Toll Collection हाइवे पर बार-बार लग रहा जाम, लोग परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो