31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 घंटे में दोगुनी हुई कोरोना पॉजिटिव दर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सैंपलिंग

164 दिन बाद शहर में निकले एक साथ 14 मरीज, अस्पताल में आइसोलेट होंगे मरीज

2 min read
Google source verification
expert says covid third wave unlikely cause of vaccination

expert says covid third wave unlikely cause of vaccination

भोपाल. राजधानी में 164 दिन बाद अचानक संक्रमण की दर दोगुने से ज्यादा पहुंच गई। इससे पहले 20 जून को 19 कोरोना संक्रमित मिले थे। इस गैप में बरती गई लापरवाही का परिणाम है कि संक्रमण बढ़ गया, मंगलवार को आए 14 पॉजिटिव केस से अचानक सरकार और प्रशासन हरकत में आ गया। इसके बाद भी बाजारों में लापरवाही चरम पर है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की महीनों से गायब है। मास्क तो लगाना ही बंद हो गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए कलेक्टर के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर राजधानी में शाम होते-होते सख्ती नजर आने लगी। सड़कों पर बिना मास्क वालों के चालान कटना शुरू हो गए।


राजधानी में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी। ग्यारह माह बीतने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग एेसे हैं जिनको दूसरा डोज पूरा नहीं लगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्थक पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार इस महीने मिले संक्रमितों में 50 फीसदी लोग नॉन वैक्सीनेटेड हैं, जबकि 46 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। 3.21 फीसदी लोग ऐसे संक्रमित मिले हैं, जिन्होंने एक डोज लगवा लिया है।

नवंबर माह में मिले कुल संक्रमित 144
तारीख संक्रमित
1 से 10 संक्रमित 27
11 से 20 संक्रमित 31
21 से 30 संक्रमित 76

चालानी कार्रवाई करेंगी एसडीएम सर्किल की टीमें
एक बार फिर से जिला प्रशासन की टीमें मास्क, सोशल डिस्टेंस और दुकानों पर रस्सी को लेकर सख्ती दिखाएंगी। पुलिस के अलावा एसडीएम सर्किल में गठित की गईं टीमें एक बार फिर से सक्रिय हैं। जिन संस्थानों में लोग फुली वैक्सीनेटेड नहीं हैं, उस दफ्तर के संचालक और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरूरी है।

मध्यप्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, भोपाल में हुई बूंदाबांदी


आरटीपीसीआर रिपार्ट की होगी जांच
एयरपोर्ट पर विदेशी और भारतीय यात्रियों की जांच की जाएगी। संभागायुक्त गुलशन बामरा ने निर्देश दिए हैं कि सभी बस स्टैंड, संत हिरदाम नगर, रानी कमलापति और भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जाए। पॉजिटिव आए लोग होंगे अस्पताल में आइसोलेटपॉजिटिव आए लोगों को अब अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा। होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति नहीं है। कलेक्टोरेट में हुई बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अधिकारियों और सीएमएचओ को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। बाहर से आ रहे लोग पॉजिटिव आए तो उनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता की जाएगी।