27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने के पास से सवा लाख के जेवर और नकदी ले गए चोर, पुलिसकर्मी गायब

कटारा हिल्स थाने के पास सवा लाख की चोरी......

less than 1 minute read
Google source verification
19_08_2021-theft_in_lata_kunj_21941323.jpg

theft

भोपाल। कटारा हिल्स थाना से चंद कदम की दूरी पर मौजूद गौरीशंकर कवर्ड परिसर में अब्दुल रहमान के घर का ताला तोड़कर चोर सवा लाख के सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके का मुआयना किया। घटना के समय अब्दुल रहमान जरूरी काम से घर से बाहर गए थे। जब 14 फरवरी को लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। बता दें कि शहर के आउटर क्षेत्र में मौजूद कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त व्यवस्था खराब है।

नहीं नजर आते हैं पुलिसकर्मी

शहर के इस क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट पर रात 10 बजे के बाद एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आता है। यहां एक मात्र डायल 100 वाहन में एक सिपाही रहता है । वह वाहन सहित रात में पेट्रोलिंग करने के बजाय किसी एक स्थान पर खड़े रहता है। बता दें कि इस थाना क्षेत्र के पूर्व पुलिस कर्मियों को शराब के नशे में ड्यूटी करने पर लाइन अटैच भी किया जा चुका है।

डॉक्टर के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी

शहर में बी कोलार थाना इलाके में सोमवार रात एक डॉक्टर के सूने घर पर धावा बोलकर बदमाश सोने-चांदी के जेवर व नकद 15 हजार रुपए सहित करीब 70 हजार का सामान चोरी करके भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार के साथ गए थे विदिशा

कोलार पुलिस के मुताबिक अंशुल विहार कॉलोनी, बैरागढ़ चीचली निवासी बालकृष्ण पांडे पिता शिवनारायण पांडे (39) शाहपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। वे 12 फरवरी को परिवार सहित विदिशा गए थे।