scriptमहिला के खाते से 23 हजार की अवैध निकासी | a women account illigal withdran 23 thosand | Patrika News
कोलकाता

महिला के खाते से 23 हजार की अवैध निकासी

– उलूबेडिय़ा: विरोध प्रदर्शन के बाद रुपए खाते में वापस
– पीडि़ता का आरोप है कि यह कार्य बैंक का, होनी चाहिए कार्रवाई

कोलकाताNov 21, 2018 / 10:42 pm

Nirmal Mishra

kolkata

महिला के खाते से 23 हजार की अवैध निकासी


हावड़ा

उलूबेडिय़ा थाना इलाके के धुलासिमला स्थित राष्ट्रीय बैंक की शाखा में एक महिला के खाते से बुधवार दोपहर 23 हजार रुपए अवैध तरीके से निकाल लिए गए। इसे लेकर महिला ग्राहक ने बैंक में जाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान बैंक कर्मियों ने महिला ग्राहक के साथ दुव्र्यवहार किया। महिला के हंगामे के बाद बैंक ने पुन: उसके खाते में २३ हजार रुपए वापस कर दिए। पीडि़ता का आरोप है कि यह कार्य बैंक की ओर से किया गया इसलिए बंैक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अंत में उसने बैंक के खिलाफ उलूबेडिय़ा थाना में मामला दर्ज कराया है। मंजूरा बेगम शेख का खाता उलूबेडिय़ा के बैंक ऑफ इंडिया की धुलासिमला शाखा में है। बुधवार को अपने घर में खाना खाने बैठी तो उसके मोबाइल से बैंक से दो मैसेज आए। उसमें लिखा था कि खाते से २३ हजार रुपए निकाल लिए गए। यह मैसेज मिलते ही मंजूरा बेगम शेख तुरंत बैंक पहुंची। उसने बैंक में जाकर इस संबंध में जानना चाहा तो कोई उत्तर बैंक की ओर से नहीं दिया गया। बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि आप ही बैंक से वाउचर के माध्यम से रुपए उठा लिया है। इस झूठे आरोप से गुस्साए मंजूरा अपने घर वापस लौट आई और उसने इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों के साथ स्थानीय लोगों को दी। इस खबर के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग बैंक के गटे बाहर पहुंचकर मंजूरा के खाते से अवैध तरीके साथ निकालने के मामले को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन के कारण बैंक का काम काज प्रभावित होने लगा। उसके बाद आनन फानन में पूरे मामले की छानबीन कर पुन: निकाले गए २३ हजार रुपए खाते में लौटा दिए गए, लेकिन लौटाने के बाद भी मंजूरा बेगम शेख ने प्रदर्शन नहीं रोका। उनका कहना था कि अगर वह विरोध नहीं करती तो उनके खाते से रुपए निकाल लिए गए और उन पर भी झूठा आरोप मढ़ दिया गया कि उन्होंने ही रुपए निकाले है। अगर उन्होंने रुपए निकाले तो पुन: कैसे खाते में वापस आ गए। इसके बाद मंजूरा ने बैंक के खिलाफ उलूबेडिय़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Home / Kolkata / महिला के खाते से 23 हजार की अवैध निकासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो