scriptअयोध्या मे राममंदिर के भूमि पूजन पर महानगर मे छाया उल्लास | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

अयोध्या मे राममंदिर के भूमि पूजन पर महानगर मे छाया उल्लास

घरों मे दीप जलाकर बांटी मिठाई , एक -दूजे को दी बधाई

कोलकाताAug 06, 2020 / 05:58 pm

Shishir Sharan Rahi

अयोध्या मे राममंदिर के भूमि पूजन पर महानगर मे छाया उल्लास

अयोध्या मे राममंदिर के भूमि पूजन पर महानगर मे छाया उल्लास

कोलकाता। अयोध्या में बुधवार को राममंदिर शिलान्यास तथा भूमि पूजन पर कोलकाता में भी जमकर खुशियां मनाई गई। हालांकि कम्प्लीट लाकङाउन के चलते कोई सार्वजनिक रूप से आयोजन नही हुआ पर महानगर के अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने घरों मे ही दीप जलाकर खुशी मनाई।न्यूज चैनल अयोध्या कार्यक्रम देख कर आपस में एक दूसरे को बधाई दी और खुशिया मनाई। दिन भर व्हाट्सप्प और फेसबुक पर बधाइयों का सिलसिला चलता रहा। राज्य में लॉक डाउन होने के कारन लोगों ने अपने-अपने घरों में ही कैद रहे। परिजनों के साथ इस अवसर की खुशिया मानते हुए किसी ने सुंदरकांड तो किसी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। तो किसी ने दीपक जला कर भगवान राम की आरती की। काँकुड़गाछी निवासी विशाल चमड़िया ने बताया कि राम नाम कही भी किसी भी प्रकार ले सकते हैं लाभ ही होता है। आज माता, पिता, पत्नी, बच्चों सहित भगवान राम की विधिवत पूजा की तथा दीप जलाकर आज के दिन को उत्सव के रूप में मनाया।
——-राम-शरद कोठारी स्मृति संघ ने किया आनलाइन आयोजन
उधर राम-शरद कोठारी स्मृति संघ की ओर से वेबिनार आयोजित किया गया। प्रवासी राजस्थानी समाजसेवी अरूण मल्लावत ने बताया कि इसके फेसबुक पेज और sci चैनल में लगभग 800 लोगो ने कार्यक्रम को देखा।श्याम अग्रवाल एवं सौरभ शर्मा ने रामनाम भजनों की अच्छी प्रस्तुती दी कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश अग्रवाल (लाला ) , राजेश अग्रवाल, आनन्द जयसवाल, प्रमोद बागड़ी, अशोक जयसवाल , प्रदीप अग्रवाल, रजत चतुर्वेदी , पंकज चौधरी ,विशाल बागला, अभिषेक बजाज आदि सक्रिय रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो