scriptघने जंगलों के बीच स्थित इस झरने का सुंदर नज़ारा देख पर्यटक भी हो जाते हैं दीवाने, सर्दियों में भी उठा सकते हैं लुत्फ़ | kuenmari waterfall in keshkal kondagaon tourist places for winter | Patrika News
कोंडागांव

घने जंगलों के बीच स्थित इस झरने का सुंदर नज़ारा देख पर्यटक भी हो जाते हैं दीवाने, सर्दियों में भी उठा सकते हैं लुत्फ़

Kuyemari waterfall: छत्तीसगढ़ के पहचान की बात हो और बस्तर का नाम ना लिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। बस्तर… वैसे तो बस्तर को जानने वालों के लिए इसका नाम ही काफी है। कुएंमारी झरना इतना सुन्दर है कि सभी का मन मोह लेता है। शहर के कोलाहल से दूर स्थित इस झरने की खूबसूरती अपने आप में बेमिसाल है।

कोंडागांवNov 21, 2022 / 06:47 pm

CG Desk

.

कुएंमारी जलप्रपात

Kuyemari waterfall: छत्तीसगढ़ के पहचान की बात हो और बस्तर का नाम ना लिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। बस्तर… वैसे तो बस्तर को जानने वालों के लिए इसका नाम ही काफी है। पहाड़ों, जंगलों, झरनों और नदियों से घिरा ये इलाका अपने आंचल में कई राज समेटे हुआ है। यहां की संस्कृति, सभ्यता, आदिवासियों का रहन-सहन अपने आप में ही अनूठा है, लेकिन जो लोग बस्तर को नहीं जानते उन्हें यहां सिर्फ लाल आतंक यानी नक्सलियों का साया ही नजर आता है। प्रकृति के असली सौंदर्य को अपने रोम-रोम में समेटे बस्तर में जंगलों के बीच इतने झरने हैं, जहां आज भी सैलानी पहुंच नहीं पाए हैं।

तीरथगढ़, चित्रकूट जलप्रपात को तो सभी जानते हैं लेकिन बस्तर में अभी भी कई ऐसे झरने जिन्हें लोग नहीं जानते। इन्हीं झरनों में से एक है कुएंमारी झरना। यह झरना इतना सुन्दर है कि सभी का मन मोह लेता है। शहर के कोलाहल से दूर स्थित इस झरने की खूबसूरती अपने आप में बेमिसाल है। आइए जानते हैं इस झरने के बारे में कुछ और बातें –

मोहित करती है कल-कल की आवाज
कुएंमारी जलप्रपात करीब 300 फीट ऊंचाई से सीढीनुमा नीचे की ओर गिरता है। यह बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक लगता है और यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के कोंडागाव जिले के कुदाद्वाही गाँव के पास उपस्थित है। इस जलप्रपात के कल-कल करने की आवाज मन को बहुत ही मोहित करता है |

घने जंगलों के बीच स्थित है झरना
कुएंमारी जलप्रपात छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जलप्रपात में से एक है। इस जलप्रपात के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है। प्रकृति का अदभुत दृश्य यहा पर उपस्थित हैं जिसे देखकर पर्यटक के मन को शांति महसूस होता है। यहां पर हर साल लाखो की संख्या लोग में आते हैं।

यह भी पढ़ें: एडवेंचर से भरा है छत्तीसगढ़, बंजी जंपिंग, ट्रेकिंग और कया किंग का ले सकते हैं मजा

इस मौसम में ले सकते हैं आनंद
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जलप्रपातों में से एक है इस जलप्रपात में साल भर जल बहता है जलप्रपात को देखने के लिए अगस्त से अप्रैल माह तक अच्छा होता है

जलप्रपात तक जाने का मार्ग
जलप्रपात तक जाने के लिए सड़क मार्ग और रेलवे मार्ग उपलब्ध है। यहां आप अपनी फैमिली के साथ कार और अन्य साधनों से भी जा सकते हैं |

Home / Kondagaon / घने जंगलों के बीच स्थित इस झरने का सुंदर नज़ारा देख पर्यटक भी हो जाते हैं दीवाने, सर्दियों में भी उठा सकते हैं लुत्फ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो