scriptवनों को नुकसान पहुंचा अपने घर को सजा रहा ये आरोपी चढ़ा वनमंडल उडऩदस्ता के हत्थे | The accused, who were convicted of the forest, were convicted of their | Patrika News
कोंडागांव

वनों को नुकसान पहुंचा अपने घर को सजा रहा ये आरोपी चढ़ा वनमंडल उडऩदस्ता के हत्थे

उडऩदस्ता ने पकड़ा लाखों की इमारती लकड़ी, वन विभाग की बढ़ी सक्रियता, लगातार मिल रही सफलता

कोंडागांवOct 30, 2018 / 11:45 am

Badal Dewangan

वनमंडल उडऩदस्ता

वनों को नुकसान पहुंचा अपने घर को सजा रहा ये आरोपी चढ़ा वनमंडल उडऩदस्ता के हत्थे

कोण्डागांव. अपने नवनिर्मित मकान में लगाने के लिए अवैधरूप से बीजा लकड़ी की 224 नग बल्ली व आधा दर्जन से अधिक फ ारा कटवाकर रखे अनंतपुर निवासी कुष्णकुमार, विश्वजीत को दक्षिण वनमंडल की उडऩदस्ता ने सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू की और मौके से बीजा लकड़ी की बल्ली 224 नग 3.584 घनमीटर एवं 6 नग बीजा फ ारा जब्त किया है।

राशि जमा करवाए जाने की प्रक्रिया चल रही है
वहीं आरोपी ने कुछ बल्ली व फ ारा का दरवाजा-चौखट बनाकर रखा हुआ था। जिसमें से चौखट व बल्ली जो मकान में लग चुके थे। जिसे मौके पर ही निस्तारी मूल्य के हिसाब से 30 हजार से अधिक की राशि जमा करवाए जाने की प्रक्रिया चल रही हैं।

वनों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करने में जुटा
ज्ञात हो कि, उडऩदस्ता दल इन दिनों सक्रीय रूप से कार्य करते हुए लगातार अवैधरूप से कटाई एवं वनों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करने में जुटा हुआ हैं। इससे विभाग को काफ ी सफ लता भी मिल रही हैं। प्रभारी अधिकारी परशुराम पांडे ने बताया कि अधिकारियों के मार्गदर्शन में छापेमारी कार्रवाई की जा रही हैं। उडऩदस्ता दल में विजयलाल यादव, भानुशंकर, मंजित चहल सहित अन्य शामिल रहे।

Home / Kondagaon / वनों को नुकसान पहुंचा अपने घर को सजा रहा ये आरोपी चढ़ा वनमंडल उडऩदस्ता के हत्थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो