scriptघटिया रेडी टू ईट देने वाले 10 स्व सहायता समूह का काम बंद, अगले सप्ताह से दूसरे समूहों से होगा अनुबंध | 10 self-help groups work stopped | Patrika News
कोरबा

घटिया रेडी टू ईट देने वाले 10 स्व सहायता समूह का काम बंद, अगले सप्ताह से दूसरे समूहों से होगा अनुबंध

Ready to eat: घटिया रेडी टू ईट (Ready to eat) देेने वाले 10 स्व सहायता समूह से काम छीन लिया गया है। ये समूह अपने सेक्टर में कुल तीन सौ से अधिक जगहों पर रेडी टू ईट की सप्लाई करते थे। विभाग ने इन सेक्टरों के लिए आवेदन मंगाए थे। इस महीने की आखिरी तक अनुबंध होने के बाद नए समूह काम शुरु कर देंगे।

कोरबाNov 22, 2019 / 12:25 pm

Vasudev Yadav

घटिया रेडी टू ईट देने वाले 10 स्व सहायता समूह का काम बंद, अगले सप्ताह से दूसरे समूहों से होगा अनुबंध

घटिया रेडी टू ईट देने वाले 10 स्व सहायता समूह का काम बंद, अगले सप्ताह से दूसरे समूहों से होगा अनुबंध,घटिया रेडी टू ईट देने वाले 10 स्व सहायता समूह का काम बंद, अगले सप्ताह से दूसरे समूहों से होगा अनुबंध,घटिया रेडी टू ईट देने वाले 10 स्व सहायता समूह का काम बंद, अगले सप्ताह से दूसरे समूहों से होगा अनुबंध

कोरबा. आंगनबाड़ी में बच्चों व गर्भवती महिलाओं के रेडी टू ईट (Ready to eat) बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्व सहायता समूहों के माध्यम से अलग-अलग खाद्य सामग्री वितरित कराई जाती है। लंबे समय से कई सेक्टरों की यही शिकायत सामने आ रही थी कि घटिया रेडी टू ईट समूहों द्वारा वितरित की जा रही है। हालांकि कार्रवाई नहीं हो रही थी। अब जाकर विभाग ने 10 समूह को बदलने का निर्णय लिया है। इन सभी 10 समूहों को काम से हटा दिया गया है। विभाग द्वारा दूसरे समूहों से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। आवेदन विभाग को मिल चुके हैं। हालांकि अभी अनुबंध की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। जल्द अनुबंध होने के बाद नए सिरे से इन जगहों पर रेडी टू ईट बनाने व वितरण का काम शुरु किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
घर घुसकर डेढ़ साल की बच्ची को मुंह में दबाकर घसीटने लगा ये जानवर, पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई बच्ची की जान

-10 सेक्टर में रेडी टू ईट बनाने वाले समूहों को काम से हटा दिया गया है। नए समूहों से काम लेना है। इसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जल्द एग्रीमेंट के बाद नए समूह काम शुरु कर देंगे। आंनद प्रकाश किसपोट्टा, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा

Home / Korba / घटिया रेडी टू ईट देने वाले 10 स्व सहायता समूह का काम बंद, अगले सप्ताह से दूसरे समूहों से होगा अनुबंध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो