scriptकिडनैपिंग मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा, सामने आ रही ये चौंका देने वाली बात… | Kidnapping case | Patrika News
कोरबा

किडनैपिंग मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा, सामने आ रही ये चौंका देने वाली बात…

– व्यापारी को जिस नंबर से कॉल करके सात लाख की फिरौती मांगी गई थी, उसकी जांच कर रही है

कोरबाSep 23, 2018 / 10:55 am

Shiv Singh

किडनैपिंग मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा, सामने आ रही ये चौंका देने वाली बात...

किडनैपिंग मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा, सामने आ रही ये चौंका देने वाली बात…

कोरबा. टीपी नगर के ज्वेलर्स के सात वर्षीय पुत्र को घर के बाहर से अगवा कर फिरौती मांगने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। व्यापारी को जिस नंबर से कॉल करके सात लाख की फिरौती मांगी गई थी, उसकी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को दर्री क्षेत्र से पकड़ा है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच पता चला है कि व्यापारी ने छह लाख १८ हजार रुपए देकर पुत्र को अपहरणकर्ताओं की चंगुल से छुटाया था। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कोरबा सीएसपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है। टीम अपने स्तर से सभी संभावित ठिकानों की खोजबीन कर रही है। पुलिस जल्द ही फिरौती देने की बात की तथ्यात्मक रूप से जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में नाबालिग से भी जांच में मदद मिलने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें
Breaking : बच्चे का बदमाशों ने किया अपहरण, फिर फोन कर मांगी सात लाख की फिरौती, थोड़े समय बाद ही लावारिस हालत में यहां मिला मासूम

टीम सराफा व्यापारी से मिले सबूत के आधार पर छानबीन कर रही है। पुलिस की जांच फिरौती मांगने वाले कॉल पर टिकी है। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी की भी मदद ले रही है। बदमाशों की पहचान के लिए कैमरे खंगाल रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब ६.३० शहर के सराफा व्यापारी व वर्धमान ज्वेलर्स के संचालक कोमल जैन के सात वर्षीय पुत्र आगम का घर के बाहर से अपहरण कर लिया था। अपहरण बाइक से किया गया था। अपहरणकर्ताओं की संख्या दो थी। घटना के समय बच्चा साइकिल चलाने घर से निकला। घटना के दो घंटे बाद आगम बालकोनगर परसाभांठा में मिला था। परसाभांठा में फिटनेस क्लब चलाने वाले मनोज मिश्रा के जिम में पहुंचा था।
सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मनोज मिश्रा ने खुद बच्चे के मिलने की जानकारी माटी मंच के संयोजक अमर नाथ को कॉल करके दी थी। बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा ३६४ क (अपहरण), और ३६५ (फिरौती) के तहत केस दर्ज किया है। घटना से शहरवासियों में असुरक्षा का माहौल है। हालांकि बच्चे की सकुशल वापसी से परिवार के अलावा शहर और पुलिस ने भी राहत की सांस मिली है।

स्कूल से पकड़ा गया संदेही
पुलिस ने शनिवार सुबह एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा है। उसकी उम्र १८ साल से कम बताई जा रही है। अपुष्ट खबरों के अनुसार अपहरण का संदिग्ध नाबालिग जमनीपाली क्षेत्र के एक स्कूल में परीक्षा देने पहुंचा था। इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

इधर, यह भी चर्चा है कि सराफा व्यापारी ने अपहरणकर्ताओं को छह लाख १८ हजार रुपए दिया था। फिरौती की कॉल आते ही व्यापारी पैसे देने के लिए निकल गया था। उससे अपहरण कर्ताओं ने रिस्दी में बच्चे को छोडऩे की बात कही थी। अपहरणकर्ताओं ने जहां पैसा रखने के लिए कहा था वहां व्यापारी ने पैसे रख दिए थे। पुलिस ने फिरौती की राशि देने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन जांच की बात कह रही है और जांच के बाद ही खुलासा होगा।
-बदमाशों के खिलाफ अपहरण और फिरौती का केस दर्जकर छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मयंक तिवारी, सीएसपी, कोरबा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो