
Breaking : पुलिस की छापामार कार्रवाई में एक मकान से मिले 12 पेटी अवैध पटाखा, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा. हरदीबाजार के एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने १२ पेटी पटाखा जब्त किया है। इसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हरदीबाजार पुरानी बस्ती निवासी ऋषभ गुरूद्वान के मकान में पटाखा का भंडारण होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मकान की तलाशी ली। अलग-अलग कार्टून में करीब १२ पेटी पटाखा मिला। पुलिस ने पटाखा के मालिक ऋषभ को पकड़ लिया। उसके खिलाफ हरदीबाजार चौकी में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : Breaking : जंगल के रास्ते लौट रहे पति-पत्नी को दंतैल हाथी ने दौड़ाया, महिला को सूंड़ से उठा कर पटका, पति ने भाग कर बचाई जान
कपड़ा बोलकर बस में रखवा दिया पटाखा
पुलिस ने एक बस से भी छह कार्टून पटाखा जब्त किया है। इसकी जांच पुलिस कर रही है। कोतवाली थानेदार बताया कि पुलिस को खरसिया से कोरबा आ रही एक बस में पटाखा का परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने पुराना बस स्टैंड में बस को रोककर तलाशी ली। पटाखे दीपका के व्यापारी संतोष गुप्ता की है। इसकी कीमत लगभग २१ हजार रुपए है। पूछताछ में बस चालक ने बताया है कि कार्टून में कपड़ा बोलकर पटाखे को बस में चढ़ाया गया था। पुलिस संतोष की पतासाजी कर रही है।
Published on:
14 Oct 2018 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
