श्रेयांश ने CG का बढ़ाया मान, बैडमिंटन एकल में हासिल किया शीर्ष रैंकिंग

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ताजा रैकिंग में श्रेयांश जायसवाल को पहली बार पहला शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। रैंकिंग में श्रेयांश को 2607 अंक मिले हैं। 

less than 1 minute read
Nov 04, 2016
Badminton: Singles ranking topped Sreyansh
कोरबा.
बैडमिंटन की सिंगल रैंकिंग में कोरबा का श्रेयांश शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। श्रेयांश ने मध्यप्रदेश के आदित्य जोशी को हराकर वरीयता में पहला स्थान प्राप्त किया है।


बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ताजा रैकिंग में श्रेयांश जायसवाल को पहली बार पहला शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। रैंकिंग में श्रेयांश को 2607 अंक मिले हैं। 2364 प्वाइंट के साथ हरियाणा के नीरज वशिष्ट दूसरे स्थान पर है। श्रेयांश ने मध्यप्रदेश के आदित्य जोशी को हराकर वरीयता में पहला स्थान प्राप्त किया है। हार के बाद आदित्य बैडमिंटन की सिंगल रैकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।


श्रेयांश का परिवार कोरबा के रविशंकर नगर में रहता है। पिता एनके जायसवाल एसईसीएल के कर्मचारी हैं। उन्होंने ने बताया कि श्रेयांश शुरू से ही बैडमिंटन में दिलचस्पी लेता रहा है। पिता चाहते है कि उनका बेटा ओलपिंक खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करे। देश के लिए पदक जीते।


श्रेयांश करीब 25 देशो में बैडमिंटन खेल चुका है। उसे प्रदेश सरकार ने शहीद कौशल पुरस्कार और शहीद पंकज पुरस्कार से नवाजा गया है। हाल ही में श्रेयांश ने अपने 21वें जन्म दिन पर कहा था कि उसकी इच्छा नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी बनने की है।

Published on:
04 Nov 2016 04:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर