19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : बच्चे का बदमाशों ने किया अपहरण, फिर फोन कर मांगी सात लाख की फिरौती, थोड़े समय बाद ही लावारिस हालत में यहां मिला मासूम

दो घण्टे के भीतर बालको थाने के लालघाट इलाके में डायल 112 की पेट्रोलिंग टीम के भूपेन्द्र पटेल और सुजीत पाटले ने आगम को सकुशल ढूंढ़ निकाला

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 21, 2018

Breaking : बच्चे का बदमाशों ने किया अपहरण, फिर फोन कर मांगी सात लाख की फिरौती, थोड़े समय बाद ही लावारिस हालत में यहां मिला मासूम

Breaking : बच्चे का किया अपहरण, फिर फोन कर मांगी सात लाख की फिरौती, थोड़े समय बाद ही लावारिस हालत में यहां मिला मासूम

राजकुमार शाह

कोरबा. टीपी नगर के इंदिरा विहार से महावीर ज्वेलर्स के संचालक कोमल जैन के छ: साल के बेटे आगम को घर के बाहर से ही दो अज्ञात युवकों ने किडनैप कर लिया। किडनैपिंग के आधे घण्टे के भीतर सात लाख रूपए की फिरौती फोन करके मांगी गई, तब तक बात पुलिस तक पहुंच चुकी थी। परिजन कुछ फैसला कर पाते इसके पहले ही दो घण्टे के भीतर बालको थाने के लालघाट इलाके में डायल ११२ की पेट्रोलिंग टीम के भूपेन्द्र पटेल और सुजीत पाटले ने आगम को सकुशल ढूंढ़ निकाला।

पूरा मामला टीपी नगर का है। जहां महावीर ज्वेलर्स के संचालक कोमल जैन का परिवार निवास करता है। शाम के लगभग ६:३० बजे कोमल जैन का पुत्र आगम अपने मित्र कान्हा के साथ खेल रहा था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ठीक इसी दौरान दो युवक बाईक पर सवार होकर आए और आगम को घर के बाहर से ही उठाकर ले गए। घर की महिलाओं ने कोमल को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना पुलिस तक भी पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई।

दो बार आया फिरौती के लिए फोन
आगम को किडनैप करने वाले युवकों ने पहले तो कोमल के बड़े भाई को फोन कर कोमल का मोबाईल नंबर प्राप्त किया। कोमल ने बताया कि किडनैपरों ने बच्चे को किडनैप करने के बाद फोन करके कहा कि आपका बच्चा हमारे कब्जे में है। आप किसी तरह की कोई सक्रियता मत दिखाईए, वरना आपको बेहद अफसोस होगा। बच्चा सकुशल वापस चाहिए तो पैसे तैयार रखिए। कोमल ने बताया कि रकम की बात पूछने पर किडनैपर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन करने की बात कही। इसके १५ मिनट बाद दोबारा फोन आया और सात लाख रूपए कि मांग की गई। युवकों ने यह भी बताया कि हमने तीन बच्चों को किडनैप किया है।

एएसपी पहुंचे पीडि़त के घर
फिरौती की मांग के बाद परिजन परेशान हो गए और अपने स्तर पर ही बच्चे को ढूंढऩे निकल पड़े। इतने में रात के करीब ८.३० बजे सूचना मिली कि ११२ की पेट्रोलिंग टीम ने लालघाट इलाके में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। जिसके बाद बच्चे का तत्काल परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही साइबर सेल की टीम सहित एएसपी जयप्रकाश बढ़ई तत्काल कोमल जैन के निवास स्थान पहुंचे। बच्चे के सकुशल लौट आने पर सभी ने चैन की सांस ली। आगम के पिता कोमल जैन ने पुलिस द्वारा तत्काल तत्परता दिखाने के लिए उन्हें धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

पुलिस जुटी आरोपियों के सुराग जुटाने में
ऐसा माना जा रहा है कि घटना के तत्काल बाद नाकेबंदी से आरोपी घबरा गए और बच्चे को सुनसान इलाके में छोड़कर भाग खड़े हुए। यह भी जानकारी मिली है कि किडनैपिंग के बाद बच्चे हाथ बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया गया था। घटना के तत्काल बाद बच्चे बेहद सहमा हुआ है। इसलिए पुलिस द्वारा आरोपियों के हुलिया पूछने का इंतजार किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

-टीपी नगर से छ: साल के आगम को किडनैप करने की सूचना मिलते ही तत्काल नाकेबंदी की गई। जिसके बाद बच्चे को सकुशल बालको क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। फिरौती की मांग वाली बात सामने आई है। आरोपियों की संख्या दो बताई जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे जांच जारी है- जयप्रकाश बढ़ई, एएसपी