कोरबा. रविवार को लिंक एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई। जान जोखिम में डालकर यात्रियों को चलती ट्रेनों में चढ़ता देखा गया। एक बार ट्रेन रवाना होने के बाद कुछ ही पल में चेन पुलिंग द्वारा फिर ट्रेन रूक गई। त्योहारी सीजन होने के कारण इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। ज्यादातर लोग जिले में बाहर से आए हुए हैं, जो विभिन्न संस्थानों में कार्य कर अपनी जीविका का वहन कर रहे हैं। त्योहारी सीजन आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। लोग त्योहार मनाने अपने गृहग्राम की ओर रवाना होते हैं। नवरात्रि, दशहरा के बाद अब दीपावली की तैयारी में लोग जुट गए हैं।