27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपका खदान में डीजल की डकैती, घेराबंदी हुई तो गाड़ी छोड़ भागे आरोपी

- पाली के लाल सिंह गिरोह पर एक और केस दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
दीपका खदान में डीजल की डकैती, घेराबंदी हुई तो गाड़ी छोड़ भागे आरोपी

दीपका खदान में डीजल की डकैती, घेराबंदी हुई तो गाड़ी छोड़ भागे आरोपी

कोरबा. एसईसीएल की दीपका खदान डीजल की डकैती करने घुसे लाल सिंह गिरोह पर पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर गिरोह फरार हो गया। एक पिकअप को पुलिस ने जब्त किया है। उससे १०५ लीटर डीजल जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दीपका खदान में डीजल की डकैती के आरोप में लाल सिंह, साजिद खान और तौफीक खान के अलावा तीन अन्य लोगों पर हथियार की नोंक पर डकैती का केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

घटना गुरुवार सुबह लगभग चार बजे की है। डकैत गिरोह दीपका खदान में डोजर रिपेयर शेड में खड़ी डंपर डीजल निकाल रहे थे। इस बीच खदान की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली। टीम घटना स्थल पर पहुंची। डकैतों ने तलवार लहराया। टांगी से डराते हुए खदान से बाहर भाग निकले। पेट्रोलिंग टीम ने डकैतों का पीछा किया। दमिया की जंगल में घेराबंदी कर दी। पकड़ाने की डर से डकैत गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

Read More : Breaking : वाहन चेकिंग के दौरान बांकीमोंगरा में बवाल, युवक ने सब इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ा, किया धक्का-मुक्की

सुरक्षा टीम ने गाड़ी की तलाशी ली। उस पर तीन जेरीकेन में १०५ लीटर डीजल मिला। पुलिस को भी सूचना दी गई। दीपका के सुरक्षा उप निरीक्षक दिनेश पासवान की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दीपका खदान में घुसकर हथियार की नोंक पर डकैती का केस दर्ज किया है। गिरोह की तलाश जारी है।