
सुरक्षा के बीच गोपनीय सामाग्री का वितरण, 15 छोटी व बड़ी बसों से भेजे गए थाने
15 छोटी व बड़ी बसों से केंद्राध्यक्ष, शिक्षक और पुलिस की सुरक्षा के साथ संबंधित व नजदीकी थाना एवं चौकी में गोपनीय सामाग्रियोंको रखने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही।
सीजी बोर्ड के हाई और हायर सेकेंडरी की परीक्षा की तैयारी जारी है। परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। जिले में इस बार 24 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोरबा का समन्वय केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा से गोपनीय सामाग्री का वितरण किया गया। सुबह 10 बजे से केंद्राध्यक्ष समन्वय केंद्र पहुंचे। समन्वय केंद्र में उपस्थित पत्रक, चेक लिस्ट बांटे गए। केंद्राध्यक्षकों ने उपस्थिति पत्रक भरकर स्ट्रांग रूम पहुंचे। यहां से परीक्षा केंद्र में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार गोपनीय सामाग्री का वितरण किया गया। गोपनीय सामाग्री को एक पेटी में भरा गया और ताला लगाकर सील किया गया। इस पेटी को बस में चढ़ाया गया। इसके बाद केंद्राध्यक्ष, शिक्षक और पुलिस की सुरक्षा के बीच सामाग्री को संबंधित परीक्षा केंद्र के नजदीकी थाने व चौकी में सुरक्षित रखने के लिए बस रवाया किया गया।
बताया जा रहा है कि वितरण की प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक लगभग पूरी हो गई थी। लेकिन संबंधित परीक्षा केंद्र के थाने व चौकी की समन्वय केंद्र से दूरी लगभग 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। इस कारण बस को पहुंचने में देर शाम हो गई थी। बताया जा रहा है कि गोपनीय सामाग्री को थाने व चौकी तक पहुंचाने के लिए लगभग 15 गाड़ियां की गई थी। इसमें 12 बड़ी बसें शामिल हैं। इसके अलावा तीन छोटी गाड़ियों से भी गोपनीय सामाग्री भेजी गई। बताया जा रहा है कि छोटी गाड़ियां एक परीक्षा केंद्र की गोपनीय सामाग्री परिवहन कर थाना तक पहुंचाने के लिए की गई थी।
24 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
सीजी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार 24 हजार 833 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया गया। कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 14 हजार 269 व कक्षा 12वीं की परीक्षा में 10 हजार 564 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में तैयारी चल रही है। पिछले साल हाई स्कूल के लिए 14 हजार 580 और हायर सेकेंडरी के लिए 14 हजार 394 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था।
परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी
कक्षा 2023-24 2022-23 2021-22
कक्षा 10वीं 14269 14580 15830
कक्षा 12वीं 10564 14394 11810
कुल 24833 28974 27640
Published on:
24 Feb 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
