
भूपेश बघेल के जेल जाने के बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कोरबा. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के जेल जाने के बाद सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन तेज हो गया है।
कोरबा जिले से भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी रायपुर पहुंचे। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, संतोष राठौर, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, उषा तिवारी, अशोक देवांगन, अजय जायसवाल, सपना चौहान सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंगलवार को सुबह रायपुर के लिए रवाना हो गए और वहां प्रदेश नेतृत्व द्वारा आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लिया। हालांकि इन नेताओं पर भी पुलिस की नजर थी, लेकिन पुलिस प्रशासन को उनके रायपुर जाने की भनक तक नहीं लगी और वे राजधानी में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए।
उधर कटघोरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशरफ मेमन के नेतृत्व में रायपुर जेल भरो आंदोलन के लिए रायपुर जाते समय रास्ते में कटघोरा पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं अबुल कलाम, हनीफ मोहम्मद, पवन शर्मा, लालबाबु ठाकुर, घनश्याम अलवानी, हसन, अमन, संजय अग्रवाल, किशोर लखनपाल, अमान खान, चमरासिंह मरकाम, मनीष अनंत, सुहैल अली, महिपाल दास इत्यादि को गिरफ्तार कर थाने में बैठाया गया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विपक्षी दलों की आवाज को दबा रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा के काले कारनामों और तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी।
--------------
सहायक शिक्षक 27 को आंदोलन में होंगे शामिल
कोरबा ञ्च पत्रिका. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरूआत कर दी है। यह आंदोलन राजधानी रायपुर में 25 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है। जिसमें जिले के सहायक शिक्षक एलबी एवं पंचायत संवर्ग भी 27 सितंबर को राजधानी रायपुर में शामिल होंगे। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक द्वय नोहर चंद्रा एवं तरुण प्रकाश वैष्णव व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि फेडरेशन ने अपने 4 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति, वर्ष बंधन मुक्त संविलियन, अनुकंपा नियुक्ति एवं क्रमोन्नत वेतनमान को लेकर संभाग स्तरीय क्रमिक अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ किया है। इस आंदोलीन में 27 तारीख को बिलासपुर संभाग के शिक्षक भारी संख्या में शामिल होंगे।
Published on:
26 Sept 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
