कोरबा/रायगढ़. यह नजारा रायगढ़ और कोरबा के तटवर्ती वन क्षेत्र का है जहां रात के समय गांव के ठीक बाहर हाथियों का दल धान की फसल को चेक करने के लिए पहुंचा था, इसके बाद ग्रामीण एकजुट हुए कोई ट्रैक्टर लेकर कोई बाइक लेकर और कोई हाथ में मशाल लेकर हाथियों को भगाने में जुट गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण हाथियों को अपने गांव से कुछ दूर खदेड़ सके, ग्रामीणों ने बताया कि जब रात के समय हाथी उनके गांव में पहुंचता है तो शायद ही कोई वन कर्मी भी वहां पहुंच पाता है ऐसे में हाथियों से बचने की वह अपनी फसल को बचाने का सारा जिम्मा उन्हीं के कंधों पर होता है इस बीच उनके जान पर भी आफत बनी रहती है।