29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर आया मैसेज तो महिला को हुआ ठगी का एहसास, जिले में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर धोखाधड़ी का पहला मामला

महिला ने पुलिस को बताया है कि वह नौ अक्टूृबर को पॉवर हाउस रोड पर एसएस प्लाजा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गई थी। उसने दो अनजान युवकों से सहयोग लिया था।

2 min read
Google source verification
मोबाइल पर आया मैसेज तो महिला को हुआ ठगी का एहसास, जिले में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर धोखाधड़ी का पहला मामला

मोबाइल पर आया मैसेज तो महिला को हुआ ठगी का एहसास, जिले में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर धोखाधड़ी का पहला मामला

कोरबा. ठगी की हाईंटेक तकनीक ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ताजा मामला एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर बैंक खाते से एक लाख २० हजार रुपए पार करने का आया है। इसमें एक महिला के खाते से पटना में बैठकर राशि निकाल ली गई है। पुलिस के अनुसार जिले में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर धोखाधड़ी का पहला मामला है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरोह ने पुरानी बस्ती में रहने वाली महिला गिरिजा तिवारी के एटीएम कार्ड का नंबर धोखे से हासिल किया। कार्ड पर दर्ज १६ अक्षर के नंबर और सीवीसी के आधार पर कार्ड की क्लोनिंग की। पटना में बैठकर गिरिजा के खाते से एक लाख २० हजार रुपए निकाल लिया। मोबाइल पर आने वाले मैसेज को पढ़कर गिरिजा को ठगी का पता चला। इसके बाद उसने बैंक से सम्पर्क किया। प्रबंधन की ओर से बताया गया कि रुपए पटना से निकाले गए हैं। महिला ने पुलिस को बताया है कि वह नौ अक्टूृबर को पॉवर हाउस रोड पर एसएस प्लाजा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गई थी। उसने दो अनजान युवकों से सहयोग लिया था। दोनों की मदद से 20 हजार रुपए दो किस्तों मेें निकाला था।

Read More : एटीएम से नहीं निकले पैसे तो पीछे खड़े दो युवकों ने महिला से मदद की पेशकश रखी, फिर कुछ ही पल में पार कर दिया एक लाख 20 हजार, पढि़ए खबर...

पांच दिन बाद मोबाइल पर आया मैसेज
इसके पांच दिन बाद १५ अक्टूबर की रात करीब ११.४५ बजे महिला के मोबाइल पर मैसेज पहुंचा। उसमें खाते से एक लाख २० हजार रुपए आहरण होने की सूचना मिली। इसके बाद महिला के होश उड़ गए थे। महिला पुरानी बस्ती में रहती है। एसईसीएल की कर्मी है। पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही है।

एटीएम कार्ड महिला के पास
अभीतक गिरोह एटीएम कार्ड की अदला-बदली करके रुपए निकालता था। पुलिस के पास पहली बार ऐसी शिकायत पहुंची है, जिसमें कार्ड की क्लोनिंग करके राशि निकाली गई है। गिरिजा एटीएम कार्ड उसके पास है। उसने कोई ओटीपी का नंबर भी शेयर नहीं किया है।

-कार्ड की क्लोनिंग कर रुपए निकालने की जानकारी मिली है। बैंक से जानकारी मांगी है। केस दर्जकर पतासाजी की जा रही है। रघुनंदन प्रसाद शर्मा, थानेदार, कोतवाली