दीपका के गफ्फार खान अपने कार क्रमांक सीजी 04 जेडी 0221 से परिवार समेत कोरबा आए हुए थे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे वापस लौट रहे थे। इसी बीच दीपका मार्ग पर सीईडब्लूएस के पास अचानक कार चालक ने पहले कार के अंदर से धुंआ उठते देखा। धुएं को देखकर कार में बैठे सारे लोग सकपका गए। अचानक कार रोक कर से उतरे। कार को बुझाने का प्रयास करते इससे पहले कार आग की लपटों से घिर गई।