19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस, फिरौती मांगने वाले फोन कॉल की चल रही सघन जांच

परसाभांठा की जिम से पुलिस ने किया था बरामद

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 22, 2018

परसाभांठा की जिम से पुलिस ने किया था बरामद

परसाभांठा की जिम से पुलिस ने किया था बरामद

कोरबा. सराफा व्यापारी के सात वर्षीय पुत्र को घर के बाहर से अगवाकर फिरौती मांगने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। व्यापारी को जिस नंबर से कॉल करके फिरौती मांगी गई थी, उसकी जांच कर रही है। आशंका है कि फर्जी नाम पर पते पर ली गई सिमकार्ड से बदमाशों से फिरौती मांगी थी।

पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसके लिए कोरबा सीएसपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है। टीम सराफा व्यापारी से मिले सबूत के आधार पर छानबीन कर रही है। पुलिस की जांच फिरौती मांगने वाले कॉल पर टिकी है। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी की भी मदद ले रही है।

बदमाशों की पहचानक के लिए कैमरे खंगाल रही है। शुक्रवार शाम करीब 6.30 शहर के सराफा व्यापारी व वर्धमान ज्वोलर्स के संचालक कोमल जैन के सात वर्षीय पुत्र आगम का घर के बाहर से अपहरण कर लिया था। अपहरण बाइक पर किया गया था। बताया जाता है कि उनकी संख्या दो थी। घटना के समय बच्चा साइकिल चलाने घर से निकला। इसके दो घंटे बाद आगम बालकोनगर परसाभांठा में मिला था।

Read more : बैंकिंग सेवाओं से त्रस्त है जनता, SBI की InTouch सुविधा भी बंद

परसाभांठा में फिटनेस क्लब चलाने वाले मनोज मिश्रा के जिम में पहुंचा था। सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मनोज मिश्रा ने खुद बच्चे के मिलने की जानकारी माटी मंच के संयोजक को कॉल करके दी थी। बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 364 क (अपहरण), और 365 (फिरौती) के तहत केस दर्ज किया है।


घटना से शहर वासियों में असुरक्षा का माहौल है। हालांकि बच्चे की सकुशल वापसी से परिवार के अलावा शहर और पुलिस ने भी राहत की सांस मिली है।

-बदमाशों के खिलाफ अपहरण और फिरौती का केस दर्जकर छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
-मयंक तिवारी, सीएसपी, कोरबा