
ट्रक का पट्टा टूटने से नहर में गिरा ट्रक, ड्राइवर व हमाल ने तैरकर बचाई जान, बह गया 51 बोरी चावल और छह बोरी शक्कर
कोरबा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का चावल और शक्कर ले जा रहे ट्रक का पट्टा टूट गया। ट्रक बेकाबू होकर पानी से लबालाब नहर में जा गिरी। ड्राइवर और हमाल ने तैरकर जान बचाई। नहर में ५१ बोरी चावल और छह बोरी शक्कर बह गया।
घटना गुरुवार दोपहर एक बजे की बताई जा रही है। ट्रक क्रमांक सीजी ०४ जेसी २२८० पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के गोदाम से चावल और शक्कर लेकर देवरमाल पीडीएस दुकान में छोडऩे गया था। वहां से ड्राइवर संदीप टोप्पो ट्रक लेकर ग्राम सेमीपाली की सोसाइटी जा रहा था।
सेमीपाली में चावल और शक्कर की बोरियां पहुंचानी थी। उरगा- देवरमाल के बीच हसदेव बांयी तट के पास ट्रक के दाहिने साइड का पट्टा टूट गया। ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, इससे गाड़ी नहर में जा घुसी। ट्रक में पानी घुस गया। घटना में सामने का शीशा टूट गया। चालक संदीप टोप्पो और हमाल राजकुमार गोंड़ टूटे हुए शीशे के रास्ते निकले और तैर कर अपनी जान बचाई। घटना में राजकुमार आंशिक रूप से घायल हो गया। दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ड्राइवर संतोष ने घटना की लिखित शिकायत उरगा थाने में दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि ट्रक में ५१ बोरी चावल और छह बोरी शक्कर था। खाद्यान पहुुंचाने सेमीपाली सोसाइटी जा रहे थे।
बह गई बोरियां
पुलिस ने बताया है कि नहर पानी से लबालब है। पानी का प्रवाह तेज है। न तो ट्रक दिखाई दे रहा है, न ही चावल व शक्कर की बोरियां। पानी कम होने पर ही खाद्यान के बारे में कोई जानकारी मिल सकेगी।
Published on:
11 Oct 2018 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
