कोरबा. अटल विकास यात्रा में सीएम डॉ. रमन सिंह व रेलवे व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भारी संख्या में लोग मंत्री जी को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। रेल मंत्री दो दिन के दौरे पर कोरबा आ रहे हैं। वे यहां १२००० करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। हरदीबाजार से कुसमुंडा खदान तीन बजे पहुंचेंगे। यहां से पीयूष गोयल गेवरा साइडिंग जाएंगे। शाम साढ़े ५ बजे कोरबा से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वहां रायपुर रेलवे स्टेशन और डीआरएम कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन मंगलवार को सुबह १० बजे गोयल सीधे गेवरा माइन्स हेलीपेड पहुंचेंगे। गेवरा माइंस से जूनाडीह रेलवे साइडिंग एक बजे तक निरीक्षण करेंगे। एक बजे दीपका माइंस जाएंगे। दोपहर लगभग तीन बजे कोरबा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।