scriptमेडिकल स्टोर से बेच रहा था किराना सामान, नायब तहसीलदार ने रंगे हाथों पकडऩे बनाया ये प्लान, लगाया जुर्माना | Fine on Medical Store: Grocery things selling from Medical store, fine | Patrika News
कोरीया

मेडिकल स्टोर से बेच रहा था किराना सामान, नायब तहसीलदार ने रंगे हाथों पकडऩे बनाया ये प्लान, लगाया जुर्माना

Fine on Medical Store: अग्रवाल मेडिकल स्टोर को किराना सामान (Grocery things) न बेचने कई बार दी गई थी समझाइश, इसके बाद भी वह प्रशासनिक आदेश (Administration order) का कर रहा था उल्लंघन

कोरीयाMay 13, 2021 / 12:11 pm

rampravesh vishwakarma

Agrawal medical store

Action against Agrawal Medical store

चिरमिरी. बड़ा बाजार अग्रवाल मेडिकल स्टोर (Medical Store) से किनारा सामानों की बिक्री करने पर ५ हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। नायब तहसीलदार विभोर यादव के नेतृत्व में चिरमिरी पुलिस टीम छापा मारने पहुंची। मेडिकल स्टोर संचालक को रंगे हाथों पकडऩे नायब तहसीलदार दुकान से कुछ दूर काफी देर तक बैठे रहे।
बताया जा रहा है लॉकडाउन (Lockdown) में मेडिकल स्टोर के बहाने दुकान संचालक अंदर अचार, कोल्डड्रिंक, खाने-पीने का सामान बेच रहा था, जिसकी स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। प्रशासनिक टीम ने कई बार संचालक को समझाइश दी। लेकिन अग्रवाल मेडिकल स्टोर में नियमों को परे रखकर किराना व अन्य सामानों की बिक्री की जा रही थी। इस पर जांच कर कार्रवाई की है।

मेडिकल स्टोर के पीछे बने रूम का नजारा देख ऑफिसर भी रह गए हैरान, दीवारों पर टंगे थे सबूत, किया सील


चिरमिरी बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर द्वारा कलक्टर (Koria Collector) के आदेश का उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही थी। स्थानीय पुलिस द्वारा भी दुकान संचालक को बार-बार समझाइश दी गई थी। बावजूद मेडिकल स्टोर संचालक पर कोई असर नहीं पड़ा। मामले में मंगलवार को नायब तहसीलदार विभोर यादव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को किराना सामान बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया। तहसीलदार यादव ने कहा कि गली-मोहल्ले के किराना दुकानों के लिए सुबह 6 से 10 तक समय निर्धारित है।
परंतु उक्त दुकानदार मनमानी कर दिनभर किराना सामानों की बिक्री कर रहा था। ऐसे में संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और नियमों का पालन करने समझाइश दी गई है। भविष्य में उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

लॉकडाउन के बीच शहर के ये 3 बड़े व्यापारी दुकान खोलकर बेच रहे थे सामान, एसडीएम ने किया सील


कई बार दी गई थी समझाइश
स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स के संचालक को कई बार मेडिकल (Medical store) की आड़ में किराने का का कारोबार नहीं करने की समझाइश दी गई थी। परंतु दुकानदार द्वारा नियमों को परे रखकर अचार, नूडल्स आदि सामान बेचा जा रहा था।
वहीं दूसरी ओर नायब तहसीलदार यादव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। कुछ देर मेडिकल स्टोर्स के बाहर इंतजार करने के बाद संचालक द्वारा लोगों को किराना सामान की बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया था।

Home / Koria / मेडिकल स्टोर से बेच रहा था किराना सामान, नायब तहसीलदार ने रंगे हाथों पकडऩे बनाया ये प्लान, लगाया जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो