scriptKoria crime news: चोर ने 20 हजार में गिरवी रखी थी बोलेरो, रुपए देने वाले ने 36 हजार में बेच दी, चोर का अता-पता नहीं, विक्रेता गिरफ्तार, खरीदार फरार | Koria crime news: Thief had mortgaged the Bolero for 20000 rupees | Patrika News
कोरीया

Koria crime news: चोर ने 20 हजार में गिरवी रखी थी बोलेरो, रुपए देने वाले ने 36 हजार में बेच दी, चोर का अता-पता नहीं, विक्रेता गिरफ्तार, खरीदार फरार

Koria crime news: पुलिस ने कबाड़ गोदाम से बरामद की चोरी की बोलेरो, सस्ती कीमत पर बोलेरो गिरवी रखने वाले के मन में आ गया था लालच, गया जेल

कोरीयाMay 23, 2024 / 08:47 pm

rampravesh vishwakarma

Koria crime news
बैकुंठपुर. Koria crime news: एक चोर ने 2 महीने पहले सडक़ किनारे खड़ी एक बोलेरो की चोरी की। इसके बाद उसने उसे 20 हजार रुपए में एक व्यक्ति के पास गिरवी रख दी। इधर जब वह बोलेरो लेने दोबारा नहीं आया तो उसने 36 हजार रुपए में एक कबाड़ी को बोलेरो बेच दी। बोलेरो मालिक को जब वाहन के संबंध में सूचना मिली तो उसने पुलिस को बताया। फिर पुलिस ने गिरवी रखने वाले व्यक्ति को पकडक़र पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बोलेरो को कबाड़ गोदाम से बरामद कर लिया। इस मामले में चोर का तो अता-पता नहीं चला है, लेकिन गिरवी रखने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि खरीदार कबाड़ी फरार है। (CG crime news)
कोरिया जिले के बचरापोंड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांवला निवासी अभय कुमार ने 23 मार्च को बोलेरो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसके भाई स्व. अमर सिंह की बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 65 टी 0637 घर के सामने सडक़ किनारे खड़ी थी। 21 मार्च की रात अज्ञात चोर ने उसकी चोरी कर ली है। (Koria crime news)
रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीकृत विवेचना में लिया। इसी बीच 21 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बोलेरो वाहन पटना थाना क्षेत्र के ग्राम अंजोकला निवासी नीलू साहू पिता रामदुलार साहू (27) के पास है।
पुलिस ने नीलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि चोरी की बोलेरो गाड़ी को करीब 45 दिन पहले गिरजापुर में अनजान व्यक्ति से 20 हजार रुपए में गिरवी रख ली थी। उस समय आशंका थी कि बोलेरो गाड़ी इतनी कम कीमत में गिरवी रख रहा है तो निश्चित ही यह चोरी की होगी। बावजूद पैसे की लालच में गिरवी रख लिया था।
जब वह गिरवी रखी बोलेरो को लेने नहीं आया तो बोलेरो गाड़ी को 20 मई को उसने सूरजपुर निवासी कबाड़ी आकाश साहू को 36 हजार रुपए में विक्रय कर दिया था। (Koria crime news)
यह भी पढ़ें
CG Land Scam: पूर्व कलेक्टर संजीव झा के खिलाफ छग सरकार को जांच के आदेश, पुनर्वास पट्टे की भूमि की बिक्री की अनुमति देने का है आरोप

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल, कबाड़ी फरार

पुलिस ने गिरवी रखने वाले आरोपी नीलू साहू से चोरी की बोलेरो गाड़ी को कबाड़ी आकाश साहू के कबाड़ से बरामद किया। वहीं बोलेरो की बिक्री करने से मिली रकम 36 हजार रुपए जब्त कर लिया है। प्रकरण में धारा 411 जोडक़र आरोपी नीलू साहू को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि कबाड़ी आकाश साहू फरार है, जिसकी खोजबीन की जा रही है।

Hindi News/ Koria / Koria crime news: चोर ने 20 हजार में गिरवी रखी थी बोलेरो, रुपए देने वाले ने 36 हजार में बेच दी, चोर का अता-पता नहीं, विक्रेता गिरफ्तार, खरीदार फरार

ट्रेंडिंग वीडियो