30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

सूचना मिली कि निरीक्षक भष्ट है, फिर एसीबी ने ऐसे बिछाया जाल और मिली नोटों की गड्डियां

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने की कार्रवाई

Google source verification

कोटा. गुरुवार देर शाम बूंदी जिले के धनेश्वर टोल नाके पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ में पदस्थापित निरीक्षक अरुण कुमार के पास से 2.16 लाख रुपए बरामद किए हैं। इस राशि के बारे में निरीक्षक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि सूचना मिली थी कि निरीक्षक अरुण कुमार भ्रष्ट अधिकारी है और अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली व रिश्वत की राशि एकत्रित कर कार से चित्तौड़गढ़ से कोटा की ओर आ रहा है। पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया मय एसीबी टीम धनेश्वर टोल नाके पर देर शाम 7.30 बजे उसकी कार को रोका गया। कार में सवार अरुण कुमार की तलाशी में २ लाख १६ हजार ३५० रुपए मिले। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसीबी टीम ने राशि को जब्त कर लिया। अरुण कुमार मूलत : बिहार का रहने वाला है तथा वर्तमान में कोटा स्थित नारकोटिस कॉलोनी में रहता है।