कोटा. हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर बनाए गए करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए लगून म्यूजिकल फाउंटेन के 150 जेट संगीत की सरगम पर 360 डिग्री घूमते हुए रंग-बिरंगे इफेक्ट देंगे।रविवार को इस म्यूजिकल फाउंटेन की टेस्टिंग की गई। रिवर फ्रंट के डिजाइनर व आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया ने फाउंटेन की टेस्टिंग प्रोसेज को ऑनलाइन देखा।
म्यूजिकल फाउंटेन के जेट डोम समेत अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट तो देंगे ही वहीं म्यूजिक की थीम के हिसाब से तकरीबन सभी रंगों में अपनी आभा बिखेरेंगे। म्यूजिकल फाउंटेन के लिए अत्याधुनिक म्यूजिक सिस्टम लगाए गए है। जो फव्वारों के साथ शानदार नजारों के साथ संगीत की स्वरलहरियों के मधुर स्वरों से पर्यटकों को सरोबार कर देंगे। इसमें एयर शूटर जेड 30 मीटर तक पाइप फेंक सकेगा। वहीं अलग-अलग जेट 15 मीटर ऊंचाई तक पानी फेंक सकेंगे।