30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा-बूंदी के 59 गांवों को मिलेगा चम्बल का शुद्ध पानी, हर घर होगा बिजली से रोशन

बूंदी जिले के बरड़ क्षेत्र के आदिवासी इलाके में लोगों को खदानों का गंदा व फ्लोराईडयुक्त पानी नहीं पीना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 09, 2018

Water crisis

कोटा/डाबी. बूंदी जिले के बरड़ क्षेत्र के आदिवासी इलाके में लोगों को खदानों का गंदा व फ्लोराईडयुक्त पानी नहीं पीना पड़ेगा। आज इस इलाके की तकदीर बदली है। अब यहां चम्बल का शुद्ध पानी मिलेगा और हर गांव बिजली से रोशन होंगे।

Read More: राजस्थान के ऐसे 20 गांव जहां युवकों की नहीं होती शादी, जमीन जायदाद होने पर भी कोई नहीं देता लड़की...वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप


यह बात सांसद ओम बिरला ने कही। उन्होंने कोटा-भीलवाड़ा पेयजल योजना से जुड़ी 80.80 करोड़ की पुनर्गठित ग्रामीण पेयजल योजना का डाबी का देवडिया गांव में भूमिपूजन व शिलान्यास किया। समारोह में सांसद ने कहा कि इस परियोजना से बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 34 गांव व 25 मजरों में चम्बल का शुद्ध पानी मिलेगा। अभी बरड़ क्षेत्र में कोटा से बिजली आपूर्ति होती है। लेकिन अब इस क्षेत्र में 132 केवी जीएसएस का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। इससे गांव व ढाणियां बिजली से रोशन हो जाएगी।

Read More: फर्दाफाश: लग्जरी ट्रेनों में पर्स और कीमती सामान चुराने वाली हिस्ट्रीशीट गैंग गिरफ्तार, चोरी किया माल बरामद

गरड़दा बांध से भी मिलेगा पीने का पानी
बिरला ने कहा कि भाजपा शासन में गरड़दा बांध की रुकावट को दूर किया। इससे किसानों को सिंचाई व पीने का पानी मिलेगा। इसके लिए 190 करोड़ की पेयजल योजना बनाई है। इससे 209 गांवों को पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने माइन्स होल्डर्स को आह्वान किया कि वे मजदूरों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगांए, ताकि समय रहते उन्हें बीमारी का पता चल सके और वह उपचार करवा सकें।

Read More: चीतल पकडऩे राष्ट्रपति भवन पहुंची वन विभाग की टीम, मुकुंदरा के सुल्तान की खिदमत में होंगे पेश

सरपंचों को भी दी सीख
सांसद ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरपंचों से कहा कि वे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहें।

Read More: सरिये से भरे ट्रोले से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 सदस्य गंभीर, मची चीख-पुकार

फिल्टर प्लांट बनेगा
बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि छाट का खेड़ा व डाबी में जल शोधन संयंत्र फिल्टर प्लांट व उच्च जलाशय का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना से बूंदी विधानसभा क्षेत्र में पीपल्दा, राजपुरा, गणेशपुरा, बेवडिय़ा, नयापराना, बुधपुरा समेत 15 स्थानों पर उच्च जलाशय का निर्माण कार्य होगा। डाबी में उच्च प्राथमिक स्कूल से माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत कराने का प्रयास
किया जाएगा।

Story Loader